logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश में चुनावों का ऐलान, बाद में होगी तारीखों की घोषणा

बांग्लादेश में पिछले एक साल से बिना लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार चल रही थी। अपदस्त शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की बागडोर मोहम्मद यूनुस संभाल रहे हैं।

muhammad yunus

मोहम्मद यूनुस। Photo Credit- PTI

बांग्लादेश में पिछले एक साल से बिना लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार चल रही थी। अपदस्त शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की बागडोर मोहम्मद यूनुस संभाल रहे हैं। मगर, एक साल बाद बांग्लादेश में आम चुनाव करवाने की घोषणा हो गई है। इसके लिए चुनाव तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है।

 

बांग्लादेश चुनाव आयोग के प्रमुख एएमएम नासिर उद्दीन ने शनिवार को कहा कि देश में आम चुनाव फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में होंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निष्पक्ष तरीके से चुनाव सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: चूहों से परेशान हुआ अमेरिका, सफाए के लिए तैनात किए गए 70 इंस्‍पेक्‍टर!

तारीख का ऐलान बाद में

मुख्य निर्वाचन आयुक्त नासिर उद्दीन ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से दो महीने पहले सही तारीख का ऐलान किया जाएगा। सरकारी बांग्लादेश संघबाद संस्था (BSS) ने उत्तर-पश्चिमी रंगपुर जिले में एक समारोह में नासिर उद्दीन के हवाले से कहा, 'लोगों का चुनाव प्रणाली, चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया में शामिल प्रशासनिक तंत्र पर से विश्वास उठ गया है।' हालांकि, नासिर उद्दीन ने कहा कि उनका कार्यालय लोगों के खोए हुए भरोसे को बहाल करने के लिए कड़ी कोशिश कर रहा है।

पहले यूनुस ने दिया था बयान

मुख्य चुनाव आयुक्त का यह बयान अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस द्वारा यह घोषणा किए जाने के चार दिन बाद आई है कि चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे। यूनुस ने यह घोषणा पांच अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बाहर होने का एक साल पूरा होने के मौके पर की थी।

 

यह भी पढ़ें: एयरस्पेस बंद करने से पाक को लगा करोड़ों का झटका, हुआ 410 PKR का नुकसान

कानूनों का सख्ती से पालन होगा 

नासिर उद्दीन ने आशंका जताई कि वोटरों में उदासीनता बढ़ रही है क्योंकि पिछले कुछ सालों में लोग मतदान प्रक्रिया से दूर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहेगा, तब तक सभी कार्यवाही में नियमों और कानूनों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव की सही तारीख का खुलासा कार्यक्रम की घोषणा से दो महीने पहले किया जाएगा जबकि उनका कार्यालय विभिन्न चुनौतियों के बावजूद कम समय सीमा के भीतर चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है।

 

Related Topic:#bangladesh news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap