logo

ट्रेंडिंग:

सत्यजीत रे का घर गिराने पर बांग्लादेश का जवाब, 'किसी और का घर है'

बांग्लादेश में जिस घर को सत्यजीत रे का पुश्तैनी घर कहा जा रहा है, उस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है।

Image of Satyajit Ray house in Bangladesh

जिस घर को बांग्लादेश सरकार ने गिराया।(Photo Credit: @U_pasana/ X)

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि म्यमेंसिंह (बांग्लादेश) में मौजूद भारतीय फिल्मकार सत्यजीत रे का पैतृक घर बांग्लादेश सरकार द्वारा तोड़ दिया गया है। इस खबर पर लोगों में नाराजगी और भ्रम फैल गया। हालांकि अब बांग्लादेश सरकार ने इस पर स्पष्ट रूप से इनकार किया है और कहा है कि यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।

 

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि जिस घर को लेकर विवाद हुआ है, उसका सत्यजीत रे या उनके पूर्वजों से कोई संबंध नहीं है। जांच के बाद पाया गया कि यह मकान स्थानीय जमींदार शशिकांत आचार्य चौधरी ने अपने कर्मचारियों के लिए बनवाया था। यह घर उनके ही बंगले ‘शशि लॉज’ के पास स्थित था।

शिशु अकादमी के कार्यालय के तौर पर हो रहा था इस्तेमाल

जमींदारी व्यवस्था के खत्म होने के बाद इस घर को सरकार ने अपने अधीन कर लिए और बाद में इसे बांग्लादेश शिशु अकादमी को दिया गया, जहां कई सालों से जिला शिशु अकादमी का कार्यालय था। सरकार ने यह भी बताया कि यह जमीन सरकारी जमीन है और इसे शिशु अकादमी को लंबे समय के लिए लीज पर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी आग, 60 से ज्यादा मौतें, कई झुलसे

 

 

बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस भवन का न तो इतिहासिक महत्व है और न ही इसे पुरातात्विक स्मारक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

 

विवाद का एक कारण हरिकिशोर रे रोड भी जुड़ा है जो उस मकान के सामने है। यह नाम सत्यजीत रे के परदादा हरिकिशोर रे के सम्मान में रखा गया था। रे परिवार का कभी एक मकान इस रोड पर था लेकिन उन्होंने वह संपत्ति बहुत पहले बेच दी थी। वहां अब एक बहुमंजिला इमारत बन चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: ड्रूज कौन हैं? जिनकी खातिर इजरायल ने सीरिया पर कर दिया हमला

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय साहित्यकार, वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों ने भी पुष्टि की है कि विवादित घर का सत्यजीत रे परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि यह पुराना मकान अब जर्जर और खतरनाक स्थिति में था और इसमें अवैध गतिविधियां हो रही थीं। ऐसे में शिशु अकादमी ने 2025 में इसे हटाने और नई इमारत बनाने की योजना बनाई। इसके लिए नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया अपनाई गई और अखबारों में इसकी जानकारी भी दी गई थी।

Related Topic:#bangladesh news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap