बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अपदस्थ नेता शेख हसीना ने सोमवार को मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यूनूस को ऐसा व्यक्ति बताया है जो खुद के हित के लिए लोन (सेल्फ सेंटर्ड लोन शार्क) लेता है। हसीना ने कहा कि मुहम्मद यूनुस ने सत्ता हथियाने के लिए दूसरे देशों के साथ मिलकर बांग्लादेश के पतन की साजिश रची है।
उन्होंने इस बात पर शक जताते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी छात्र अबू सईद की हत्या किसने की। अबू सईद वही छात्र है बांग्लादेश में हुए शेख हसीना सरकार के विरोध में हुए प्रदर्शन का चेहरा बन गया था। हसीना ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश लौटने की कसम खाई थी और कहा था कि यही वजह है कि अल्लाह ने उन्हें अबतक जिंदा रखा है। दरअसल, पिछले साल अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शन,सत्ता जाने और अपनी जान को खतरा होने के बाद हसीना भागकर भारत आ गई थीं।
इतिहास को मिटाने का आरोप
रविवार को शेख हसीना ने अपने समर्थकों को वीडियो कॉल के जरिए आठ मिनट तक संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूनुस पर बांग्लादेश के इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूनुस सरकार खासकर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अवामी लीग के योगदान से जुड़े इतिहास को मिटा रही है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 11 मिनट के लिए स्पेस क्यों जा रहीं कैटी पेरी समेत 6 महिलाएं?
हसीना ने यूनुस को चेतावनी दी
पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा, 'बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम के सभी निशान मिटाए जा रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया जा रहा है। हमने उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए सभी जिलों में स्वतंत्रता सेनानी परिसर बनाए थे लेकिन उन्हें जलाया जा रहा है। क्या डॉ. यूनुस इसे सही ठहरा पाएंगे? उन्होंने यूनुस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप आग से खेलेंगे, तो यह आपको भी जला देगी।'
विदेशी साजिश रची गई
हसीना ने कहा कि उन्हें सरकार ने हटाने के लिए विदेशी साजिश रची गई, जो बांग्लादेश को नष्ट करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'उस कर्जदार, सत्ता के भूखे, पैसे के भूखे, आत्मकेंद्रित व्यक्ति ने एक विदेशी साजिश रची और देश को नष्ट करने के लिए विदेश से धन का इस्तेमाल किया। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमात-ए-इस्लामी राजनीतिक देश में हत्याएं कर रहे हैं और अवामी लीग के नेताओं को परेशान कर रहे हैं।'
बता दें कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने रविवार को ही ढाका में शेख हसीना के लिए नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।