इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल के सर्वोच्च पुरस्कार, 'इजरायल पुरस्कार' के लिए नामांकित किया है। नेतन्याहू ने अपने देश की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि वह 'इस शांति के लिए प्रतिबद्ध' हैं। इजरायली संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में इजरायल के सबसे अच्छे दोस्त हैं।
 
इसके साथ ही इजरायल की संसद में ध्वनिमत से अगले साल नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया गया। संसद ने ट्रंप से कहा कि 'राष्ट्रपति महोदय, नोबल शांति पुरस्कार के लिए आपसे ज्यादा योग्य कोई नहीं है।'
युद्ध रुकवाने के लिए ट्रंप को धन्यवाद
नेतन्याहू ने आगे कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप, हम आपका यहां स्वागत करते हैं और उस प्रस्ताव के लिए आपके महत्वपूर्ण नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हैं जिसे पूरी दुनिया का समर्थन प्राप्त है। एक ऐसा प्रस्ताव जो हमारे सभी बंधकों को वापस लाएगा। एक ऐसा प्रस्ताव जो हमारे सभी उद्देश्यों को पूरा करके युद्ध को समाप्त करेगा।' बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस समय इजरायल में हैं। 
 
'मैंने कई अमेरिकी राष्ट्रपति देखे'
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'मैंने कई अमेरिकी राष्ट्रपति देखे हैं, लेकिन मैंने कभी किसी को हमारे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप की तरह दुनिया को इतनी तेजी और निर्णायक रूप से आगे बढ़ाते नहीं देखा।'
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप का समर्थन
इसके साथ ही इजरायल की संसद में ध्वनिमत से अगले साल नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया गया। संसद ने ट्रंप से कहा कि 'राष्ट्रपति महोदय, नोबल शांति पुरस्कार के लिए आपसे ज्यादा योग्य कोई नहीं है।'
 
 
उन्होंने कहा, 'यहूदी कैलेंडर के अनुसार, दो सालों से जारी युद्ध का आज अंत हो रहा है।' युद्धविराम शुक्रवार को शुरू हुआ और इसमें बंधकों के बदले फलस्तीनी कैदियों की अदला-बदली भी शामिल है। हालांकि, इजराइल-हमास युद्धविराम के बाद के चरणों पर अभी भी काम चल रहा है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
वहीं, इजरायल की संसद को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'यह लंबा और कठिन युद्ध समाप्त हो गया है। एक अभूतपूर्व उपलब्धि के रूप में पूरे क्षेत्र ने जंग रुकने की इस योजना का समर्थन किया है कि गाजा से सेना को हटाया जाए और हमास को अपने हथियार डाल दे, जिससे इजरायल की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होगा।'
 
 
हमने 8 महीनों में 8 युद्ध सुलझाए हैं, जिनमें यह युद्ध भी शामिल है। अगर हम युद्ध में उतरते हैं, तो हम उसे ऐसे जीतेंगे जैसा पहले कभी किसी ने नहीं जीता... हम राजनीतिक रूप से सही नहीं होंगे।'