logo

ट्रेंडिंग:

'भारत ने सिंधु का पानी रोका तो खून बहेगा', बिलावल ने भारत को धमकाया

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक रैली में कहा कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।

Bilawal Bhutto

बिलावल भुट्टो। Photo Credit (@MediaCellPPP)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान और वहां के नेता बौखलाए हुए हैं। इस कदम के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने विवादित और तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर दरिया का पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा।

 

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, 'सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।' दरअसल, बिलावल ने यह बयान शुक्रवार को अपने गृह राज्य सिंध के सुक्कुर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कही है। सिंधु नदी सिंध से होकर बहती है। सिंधु घाटी सभ्यता का शहर मोहनजोदड़ो इसके किनारों पर बसा था।

 

यह भी पढ़ें: 48 घंटे की टाइमलाइन, वाघा पर फंसे NORI वीजा होल्डर, कैसे लौटेंगे भारत?

 

पाकिस्तान के पानी पर टिकीं भारत की नजरें 

 

बिलावल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि भारत हजारों साल पुरानी सभ्यता का उत्तराधिकारी है, 'लेकिन मोहनजोदड़ो सभ्यता लरकाना में है। हम इसके सच्चे संरक्षक हैं और हम इसकी रक्षा करेंगे।' बिलावल ने कहा कि मोदी सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्ते को नहीं तोड़ सकते। उन्होंने कहा कि 'भारत सरकार ने पाकिस्तान के पानी पर अपनी नजरें टिका रखी हैं और हालात की मांग है कि चारों प्रांतों को अपने पानी की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा।'

 

 

सिंधु नदी पाकिस्तान की है- जरदारी

 

जरदारी ने दावा किया कि भारत मानता है कि सिंधु जल संधि के मुताबिक, सिंधु नदी पाकिस्तान की है। पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने अपनी कमजोरियों को छिपाने और अपने लोगों को मूर्ख बनाने के लिए पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे आरोप लगाए हैं और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम: बार-बार मध्यस्थ बनने वाले ट्रम्प, अब चुप क्यों? इनसाइड स्टोरी

 

भारत के कदम को बर्दाश्त नहीं करेंगे- बिलावल

 

उन्होंने कहा कि न तो पाकिस्तान के लोग और न ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय मोदी की सिंधु नदी के पानी को पाकिस्तान से छीनने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त करेंगे। बिलावल ने कहा, 'हम दुनिया को संदेश देंगे कि सिंधु नदी पर लूट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।' पीपीपी अध्यक्ष ने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि अपनी नदी को भारतीय आक्रमण से बचाने की खातिर दृढ़ संघर्ष के लिए तैयार रहें।

 

बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान और उसके लोगों ने भारत में हाल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है क्योंकि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद झेल रहा है। भारत ने बुधवार को इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों का स्तर कम कर दिया। यह फैसला भारत ने पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले के बाद लिया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap