logo

ट्रेंडिंग:

सलमान संग काम करना कपिल को पड़ा भारी, लॉरेंस गैंग ने मारने की दी धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें उसने कहा है कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट को इसलिए निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने अपने शो के उद्घाटन के लिए अभिनेता सलमान खान को बुलाया था।

kapil sharma salman khan

सलमान खान और कपिल शर्मा। Photo Credit (Kapil Sharma YT)

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें उसने कहा है कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट को इसलिए निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने अपने शो के उद्घाटन के लिए अभिनेता सलमान खान को बुलाया था। 53 सेकेंड के इस ऑडियो में कहा गया है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा उसे मार दिया जाएगा।

 

यह ऑडियो जारी करने वाला लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर है। ऐसे में सलमान खान से करीबी रखना कपिल शर्मा के लिए रिस्की हो गया है। कैप्स कैफे पर फायरिंग बिश्नोई गैंग की तरफ से करवाई गई। ऑडियो में हैरी बॉक्सर धमकी देते हुए कह रहा है कि जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा।

यह भी पढ़ें: कोई पद नहीं, मगर तूती बोलती; इस महिला के इशारों पर क्यों नाचते ट्रंप?

ऑडियो क्लिप वायरल

धमकी से भरी हुई यह ऑडियो क्लिप अब वायरल हो गई है। गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ऑडियो में चेतावनी दे रहा है कि सलमान के साथ काम करने वाले किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार को सीने में गोली मार देगी। बॉक्सर ने कहा, कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहली और अब दूसरी फायरिंग इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने सलमान खान को नेटफ्लिक्स शो के उद्घाटन समारोह में बुलाया था।'

अलगी बार से वॉर्निंग नहीं देंगे..

हैरी बॉक्सर ऑडियो में का रहा है, 'सलमान खान के साथ जो भी काम करेगा उसे अलगी बार से वॉर्निंग नहीं देंगे.. सीधे उनकी छ्पी पर AK47 चलेगी। मुंबई में ये सभी को चेतावनी है। अब हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने इस जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अगर कोई सलमान के साथ काम करता है, चाहे वह छोटा-मोटा अभिनेता हो या छोटा-मोटा निर्देशक, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें मार डालेंगे। उन्हें मारने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: गाजा पर कब्जा करके क्या करना चाहता है इजरायल? नेतन्याहू ने बताया प्लान

लोग अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार होंगे

गैंगस्टर ने आगे कहा है कि सलमान के साथ काम करने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार होगा। बीते गुरुवार को कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर स्थित कैप्स कैफे पर दूसरी बार गोलीबारी हुई थी। कपिल के कैफे पर लगभग 25 गोलियां चलाई गई थीं। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

कपिल ने सलमान को किया था इंनवाइट

बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी ढिल्लों पंजाब पुलिस और एनआईए द्वारा वांछित हैं गैंगस्टर है। इससे पहले 10 जुलाई को भी कपिल के रेस्टोरेंट को निशाना बनाया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कार्यकर्ता हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।

 

बता दें कि सलमान खान 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 के पहले एपिसोड में नजर आए, जिसका प्रीमियर 21 जून को नेटफ्लिक्स पर किया गया था। सलमान खान, इस समय लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। दरअसल, सलमान खान साल 1998 में काले हिरण की हत्या में शामिल होने के आरोपी हैं। बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजते हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap