अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। दमकलकर्मी तबाह हो चुकी इमारतों में घुसकर पीड़ितों की तलाश कर रहे है। बता दें कि मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की आशंका है।
लगभग 12 हजार से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राहत कार्यों की स्थिति पर राज्य और स्थानीय अधिकारियों से बात की हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पैलिसेड्स की आग 1 हजार एकड़ फैल गई और अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। विमान इसे रोकने के लिए आसमान से पानी की बौछारें कर रही हैं।

लॉस एंजिल्स परिसर 'हाई अलर्ट' पर
आग के कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया के इलाकों ब्रेंटवुड और बेल एयर में नए निकासी आदेश जारी किए गए हैं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी का लॉस एंजिल्स परिसर 'हाई अलर्ट' पर है और उसे निकासी के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। इस बीच कैलिफोर्निया के अग्निशमन निदेशक और अग्निशमन प्रमुख जो टायलर ने शनिवार को बताया कि ओरेगन, वाशिंगटन, नेवादा, एरिज़ोना, टेक्सास और मोंटाना सहित कई राज्यों ने कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से राहत पाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

आग बुझाने में इतने लोग जुटे
बता दें कि कैलिफोर्निया की आग को शांत करने के लिए 14,000 से अधिक कर्मचारी, 1,680 गार्ड सदस्य, 1,668 दमकल गाड़ियां, पानी के टेंकर और डोजर, 71 हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है। लॉस एंजिल्स डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने खतरनाक जंगल की आग से फैल रहे धुंए से बचने के लिए लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

आग लगने की असली वजह क्या?
जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण कैलिफोर्निया बेहद सूखा है और इस वजह से लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जनवरी की शुरुआत में दक्षिण कैलिफॉर्निया के अधिकांश हिस्सों में मिट्टी की नमी की स्तर 2 प्रतिशत कम है।

बारिश होने के बावजूद राज्य के प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख गए है। सूखा जंगल होने के कारण आग तेजी से फैल रहा है जिससे हालात और बदतर हो जाएंगे। ऐसे में वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि कैलिफोर्निया में सूखा पड़ने की आशंका है। हालांकि, अगर यहां एक या दो बार बारिश हो जाए तो यहां के हालात बदल सकते हैं।
Pic Source: All pictures are from PTI