अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 25% टैरिफ लगा दिया है। बदले में कनाडा ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने की बात कही है। अमेरिका और कनाडा में छिड़े ट्रेड वॉर के बीच अडल्ट वेबसाइट 'पोर्नहब' भी चर्चा में आ गई है।
दरअसल, कनाडाई स्टैंडअप कॉमेडियन मैथ्यू पुझित्स्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है और सुझाव दिया है कि कनाडा को अमेरिका में 'पोर्नहब' बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर कनाडा पोर्नहब बैन कर देता है तो हम ट्रेड वॉर जीत जाएंगे।' मैथ्यू ने पोर्नहब को कनाडा का 'न्यूक्लियर वेपन' बताया है।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'टैरिफ का तीर' अमेरिका को ही न लग जाए? क्या हो सकता है असर
'शांतिपूर्ण लेकिन ताकतवर तरीका'
इसके बाद एक ऑनलाइन पिटीशन भी आ गई है, जिसमें लोगों ने कनाडाई सरकार से अमेरिका में पोर्नहब बैन करने की मांग की है। कनाडाई लोगों ने पोर्नहब बैन करने को 'शांतिपूर्ण' और 'ताकतवर' तरीका बताया है।
कनाडा में उठ रही इस तरह की मांग ने अमेरिकियों की चिंता बढ़ा दी है। एक अमेरिकी यूजर ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा, 'अगर वे मुझे पोर्नहब का एक्सेस छीनते हैं तो मैं अमेरिका छोड़ दूंगा।' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'कनाडा के लोग हमारे साथ ऐसा नहीं कर सकते। क्या वे ऐसा करेंगे? मुझे लगता है कि वे अच्छे लोग हैं।'
यह भी एक फैक्ट है कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न अमेरिकी ही देखते हैं। पोर्नहब वैसे तो कनाडा का है लेकिन इसका सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका ही है। यह सब तब है, जब अमेरिका के कई स्टेट में पोर्नहब बैन है। इसके बावजूद पोर्नहब का 27% ट्रैफिक अमेरिका से ही आता है।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत को कितना नुकसान कितना फायदा? समझें
पोर्नहब के लिए कितना बड़ा मार्केट है अमेरिका?
रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्नहब का 27% ट्रैफिक अमेरिका से आता है। हर महीने पोर्नहब पर करीब 3 अरब व्यूज अमेरिका से ही आते हैं। अनुमान है कि सालभर में 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स पोर्नहब एक्सेस करते हैं। तकरीबन 4 करोड़ अमेरिकी अक्सर पोर्नहब एक्सेस करते हैं।
पोर्नहब की रिपोर्ट बताती है कि उनकी वेबसाइट करने वाले 71% अमेरिकी पुरुष होते हैं और 29% महिलाएं होती हैं। हर अमेरिकी एक बार वेबसाइट पर आने के बाद औसतन 10 मिनट 37 सेकंड का वक्त बिताता है।
एक रिपोर्ट बताती है कि हर मिनट करीब 28,258 अमेरिकी पोर्न देखते हैं। यह अमेरिकी हर मिनट 3,075 डॉलर अडल्ट कंटेंट देखने पर खर्च करते हैं।
पोर्नहब की पैरेंट कंपनी माइंडग्रीक को 2022 में 45 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू मिला था। इसमें से 10 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू अमेरिका से आया था।
यह भी पढ़ें-- भारत आएगी मस्क की Starlink? जानें सैटेलाइट से कैसे चलेगा इंटरनेट
अमेरिका में कितना बड़ा है पोर्न का बाजार?
पोर्न इंडस्ट्री के लिए अमेरिका बड़े बाजारों में से एक है। इसे लेकर कोई सटीक आंकड़े मौजूद नहीं हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि दुनियाभर में पोर्न इंडस्ट्री 97 अरब डॉलर की है। अकेले अमेरिका में ही पोर्न इंडस्ट्री 10 से 13 अरब डॉलर की है।
इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा पोर्न या अडल्ट फिल्में भी अमेरिका में बनती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में पोर्नहब ने 68 लाख से ज्यादा नई वीडियो अपलोड किए थे, जिनमें से ज्यादातर अमेरिका में बने थे।
और तो और इंटरनेट के कारण ऑनलाइन पोर्न वेबसाइट का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है। 2018 से 2023 के बीच अमेरिका में ऑनलाइन पोर्न का मार्केट सालाना 12.6 फीसदी की दर से बढ़ा था। 2024 में ऑनलाइन पोर्न कंटेंट का मार्केट 1.2 अरब डॉलर था। 2025 में यह बढ़कर 1.3 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।