कनाडा के ब्रैम्पटन में 6 पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पील क्षेत्रीय पुलिस ने मक्खन और घी की चोरी की चल रही जांच के मामले में इन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। दुकानों से चोरी किए गए मक्खन और घी की कीमत लगभग 60 हजार डॉलर से अधिक है। पील क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, 22 डिवीजन आपराधिक जांच ब्यूरो के जांचकर्ताओं ने ब्रैम्पटन में चोरी की जांच में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, यह मामला तब उजागर हुआ जब पिछले साल दिसंबर में पुलिस को पता चला कि पील में किराने की दुकानों से मक्खन और घी के चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस का कहना है कि चोरी किए गए प्रोडक्ट की कीमत 60 हजार डॉलर से अधिक थी।
वो 6 पंजाबी युवक जिनपर लगा घी और मक्खन चोरी का आरोप
पुलिस ने कहा कि 2024 में मक्खन और घी की चोरी पिछले साल 2023 की तुलना में लगभग 135 प्रतिशत अधिक थी। पुलिस को 180 से अधिक ऐसी घटनाओं की सूचना मिली थी। इस मुद्दे से निपटने के लिए पुलिस ने एक प्रोजेक्ट फ्लेहर्टी का गठन किया जिसके तहत तीन लोगों पर चोरी का आरोप लगा जिसमें विश्वजीत सिंह, सुकमंदर सिंह और दलवाल सिद्धू है। इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी 5 हजार डॉलर से कम की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है जिसमें नवदीप चौधरी, कमलदीप सिंह और हरकेरत सिंह का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में खत्म होंगी 3 हजार से ज्यादा नौकरियां, हम पर असर क्या?
सभी को कोर्ट में किया जाएगा पेश
सभी छह लोगों को बाद में ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया जाएगा। चोरी किए गए मक्खन के इन मामलों की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, इन युवकों ने पिछले साल कई बार ब्रैम्पटन की किराना दुकानों से मक्खन और घी चुराया था। विशेष जांच दल ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।