पॉपुलर चैटबॉट AIChatGPT ने लोगों के लिए एक अनोखा फीचर लॉन्च किया है। यह नया फीचर Studio Ghibil जैसी फोटो या इमेज का है। इसके जरिए यूजर्स अपने किसी भी पसंदीदा तस्वीर, फोटो या पॉपलर मीम को Studio Ghibil जैसी तस्वीर या फोटो में कंवर्ट कर सकते हैं।
इस फीचर के आते ही लोग दिवाने हो गए है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कई तरह के फोटो अपलोज किए है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। हालांकि, चैटजीपीटी के इस नए फीचर का इस्तेमाल प्लस, प्रो, टीम सब्सक्राइब्रस ही कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 130 साल पुराना अतीत, 2032 में ध्वस्त हो जाएगा गाबा स्टेडियम
बुधवार को रिलीज हुआ Studio Ghibil
बता दें कि Studio Ghibil एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है। इसके फेमस एनिमेशन जैसे माई नेबर टोटोरो और प्रिंसेस मोनोनोके है। बुधवार को रिलीज होते ही इस फीचर के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की Studio Ghibil वाली तस्वीरें और फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन भी इस ट्रे़ंड में शामिल हुए और उन्होंने अपनी X प्लेटफॉर्म पर खुद की Studio Ghibil वाली तस्वीरें पोस्ट किया।
कैसे बना सकते हैं Studio Ghibil जैसी इमेज
चैटजीपीटी के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको चैटजीपीटी में इमेज क्रिएटर ऑप्शन में जाना होगा। यहां आप इमेज बना सकते हैं। Studio Ghibil जैसी इमेज बनाने के लिए आपको 'can you turn into a Ghibil style photo'? Show me in Ghibil Style' और How would ghibil sketch my features? जैसे प्रॉम्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खून के प्यासे हुए बलूच विद्रोही! बस से उतार छह यात्रियों की हत्या की
क्या होता है Ghibil आर्ट?
स्टूडियो गिबिल एक जापानी एनिमेशन स्टूडियो है, जो अपनी एनिमैटेड फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसकी स्थापना 1985 में हयाओ मियाजाकी, इसाको ताकाहाता और तौशियौ सुजुकी ने की थी। इसकी खासियत यह है कि यह डिलेल्ड बैकग्राउंड के तहत एनिमेटड तस्वीर जारी करता है।