चीन में एक 40 साल के व्यक्ति को हुनान प्रांत के चांग्शा रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक आया। वह स्टेशन पर गिरकर बेहोश हो गया। तुरंत वहां रेलवे स्टेशन के कर्मचारी पहुंचे और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को बुलाया। लगभग 20 मिनट के बाद यात्री को होश में लाया गया। जैसे ही शख्स होश में आया उसके पहले शब्द थे, 'मुझे काम पर जल्दी जाना है।'
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह घटना 4 फरवरी को चांग्शा रेलवे स्टेशन पर हुई। 40 साल का व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के लिए कतार में खड़ा था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा और बेहोश हो गया। रेलवे स्टेशन के कई कर्मचारी और एक डॉक्टर उसे बचाने के लिए दौड़े और उसे CPR दिया। करीब 20 मिनट बाद उस व्यक्ति को होश आया। होश में आने के बाद, उस व्यक्ति ने जो कहा उससे वहां मौजूद सभी चौंक गए। उसने कहा, 'मुझे काम पर जाने के लिए हाई-स्पीड ट्रेन लेनी है।' साथ ही उसने यह भी कहा कि उसे अस्पताल नहीं जाना है।
बहुत कोशिश के बाद गया अस्पताल
घटनास्थल पर मौजूद एक डॉक्टर ने उस व्यक्ति से अस्पताल जाने को कहा और चेतावनी दी कि उसकी हालत अभी ठीक नहीं है। शुरू में, उसने अस्पताल जाने का विरोध किया। हालांकि, कुछ समझाने के बाद वह आगे की जांच के लिए एम्बुलेंस में जाने के लिए तैयार हो गया।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में फिर बंदर की वजह से अंधेरा, पावर ग्रिड फेल, याद आए हनुमान!
सोशल मीडिया में यूजर्स ने जताया दुख
इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी जिसके बाद यूजर्स ने शख्स के लिए दुख जताया। यू्जर्स ने कहा कि काम का बोझ इंसान को पागल कर देता है। वह इस समाज में अकेला नहीं। ऐसे कई लोग है जो लोन से लेकर बच्चों की एजुकेशन तक का भारी बोझ उठा रहा है।