logo

ट्रेंडिंग:

'कश्मीरी आपके दुश्मन नहीं', छात्रों पर हमलों के बीच बोले CM अब्दुल्ला

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह हमला कश्मीरी लोगों ने नहीं बल्कि बाहरी आतंकियों का काम है। साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं।

pahalgam attack

उमर अब्दुल्ला। Photo Credit- PTI

पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के बाद देश के कई शहरों में कश्मीरियों के उपर हमले करने की खबरें सामने आई हैं। इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई है। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कश्मीरियों को दोषी ठहराने से बचने की अपील करते हुए कहा कि कश्मीरी अपराधी नहीं हैं। इस दौरान सीएम अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की।

 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां कश्मीरियों को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद परेशान किया जा रहा है। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां से इस तरह की खबरें मिल रही हैं। मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और मैंने उनसे अतिरिक्त सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।'

 

कश्मीरियों को परेशान किए जाने के वीडियो आए

 

उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर कश्मीरियों को परेशान किए जाने के वीडियो सामने आए हैं। इसको लेकर डार ने सीएम अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

 

 

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में हुए इस हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली। अब्दुल्ला ने मारे गए 25 पर्यटकों सहित पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदना जताते हुए मृतकों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। 

 

कश्मीरियों को दुश्मन के तौर पर न देखें- सीएम

 

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चाहे वो हमारे 25 मेहमान हों जो अपनी छुट्टियां मनाने यहां आए थे या हमारी घाटी का वो एक व्यक्ति जिसने वहां के लोगों को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।  उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर के लोगों का भी शुक्रगुजार हूं जो हमले के बाद सामने आए और इसकी निंदा की। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा  की कि वे कश्मीरियों को दुश्मन के तौर पर न देखें।

 

जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं

 

अब्दुल्ला ने दावा किया कि यह हमला कश्मीरी लोगों ने नहीं बल्कि बाहरी आतंकियों का काम है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोग शांति के खिलाफ नहीं हैं, वे शांति चाहते हैं। जो हुआ वह हम नहीं चाहते थे। अगर हमारी चलती तो तो ऐसा नहीं होता। यह स्वाभाविक है।'


दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap