म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से कई बार धरती कांपी है। भूकंप का केंद्र एशिया के ही कुछ देश रहे हैं। शनिवार दोपहर को अफगानिस्तान में तेज भूकंप आया, जिसके झटके कश्मीर से लेकर दिल्ली तक महसूस किए गए। पाकिस्तान से लेकर उत्तरी भारत तक को हिलाने वाले इस भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई है।
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में भी तेज झटके महसूस हुए हैं। अफगानिस्तान में आए भूकंप का असर पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनवा प्रांत तक हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 130 किलोमीटर की गहराई पर था। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
श्रीनगर में एक शख्स ने बताया कि ऑफिस में कुर्सी हिलने से झटका महसूस हुआ। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ वीडियो में पंखे और सामान हिलते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बार-बार धरती क्यों कांप रही है।
यह भी पढ़ें: म्यांमार भूकंप: मलबे में दबे लोगों को ढूंढ रहे रोबोटिक कॉकरोच
असम में भी आया था भूकंप
शनिवार सुबह असम के नागांव में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किमी थी। हाल के दिनों में दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। दिल्ली में फरवरी महीने में ही तेज भूकंप आया था, जिसका केंद्र धौला कुआं में था।
यह भी पढ़ें: हल्की आवाज़ फिर कांपी धरती, भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान में भूकंप
भूकंप से दिल्ली को कितना खतरा है?
दिल्ली सिस्मिक जोन 4 में आती है। यह इलाका भूकंप के लिए जोखिम भरा है। यहां पुरानी इमारतें और अनधिकृत कॉलोनियों की वजह से खतरे की आशंका और ज्यादा बढ़ जाती है।
दिल्ली में लोगों ने क्या कहा?
दिल्ली में आए तेज भूकंप की वजह से लोग डर गए। कुछ लोगों ने X पर लिखा कि बार-बार दिल्ली कांप रही है, किसी बड़े खतरे का डर तो नहीं सता रहा है। कुछ लोगों ने लिखा कि यह किसी विनाशकारी नतीजे की आहट है। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं और ज्यादा होंगी।