logo

ट्रेंडिंग:

यूक्रेन में Starlink बंद करने के लिए एलन मस्क ने कहा था? क्या है सच

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक रिपोर्ट सामने जिसमें एलन मसक पर यूक्रेन में Starlink बंद करने का आरोप लगा।

Image of Elon Musk

SpaceX और स्टरलिंक के मालिक एलन मस्क।(Photo Credit: PTI File Photo)

रूस-यूक्रेन युद्ध जब अपने चौथे साल में प्रवेश कर चुका है, उसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्नोलॉजी दिग्गज एलन मस्क ने साल 2022 में यूक्रेन की एक महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई के दौरान अपनी सैटेलाइट सर्विस Starlink को कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने SpaceX के इंजीनियरों को आदेश दिया कि वे खेरसॉन (Kherson) समेत कई क्षेत्रों में Starlink की सैटेलाइट कवरेज को बंद कर दें।  यह वही समय था जब यूक्रेन की सेना खेरसॉन को वापस लेने के लिए एक बड़ा हमला कर रही थी।

 

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद खाना छोड़ा, एक महीने सिर्फ बीयर पी; अब दुनिया से चल बसा

इस फैसला का यूक्रेन पर क्या असर पड़ा?

सूत्रों के मुताबिक, Starlink बंद होते ही यूक्रेनी सैनिकों का संचार पूरी तरह ठप हो गया। इसके साथ दुश्मन पर नजर रखने वाले ड्रोन बंद हो गए। एक दावा यह भी किया कि लंबी दूरी की तोपें, जो Starlink नेटवर्क के जरिए निशाना साध रही थीं, काम नहीं कर सकीं। यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने Reuters को बताया कि इस संचार विफलता के कारण खेरसॉन को वापस लेने की योजना विफल हो गई।

क्यों लिया गया यह फैसला?

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क को इस बात की चिंता थी कि अगर यूक्रेन हमला करता है, तो रूस परमाणु हमला कर सकता है। इसी डर से उन्होंने Starlink सर्विस को बंद करने का फैसला लिया।

 

यह भी पढ़ें: इजरायल क्यों देगा अपने खुफिया सैनिकों को अरबी और इस्लाम की शिक्षा?

SpaceX और मस्क ने क्या कहा?

जब यह खबर वायरल हुई, तो SpaceX ने इसे सिरे से नकार दिया। कंपनी ने कहा कि यह रिपोर्ट 'गलत' है। SpaceX ने पहले भी X (Twitter) पर लिखा था कि 'Starlink यूक्रेन को सर्विस देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।' एलन मस्क ने भी मार्च 2024 में X पर कहा था, 'Starlink ऐसा कभी नहीं करेगा।'

 

एक दिन पहले ही दुनियाभर में Starlink से जुड़ा एक बड़ा आउटेज हुआ था, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए। एलन मस्क ने X पर इसके लिए माफी मांगी और कहा कि कंपनी जल्द ही समस्या का समाधान करेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap