अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को झटका देकर पाकिस्तान से डील कर ली है। उन्होंने बताया है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ तेल को लेकर डील की है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी है। ट्रंप ने बताया है कि पाकिस्तान के साथ एक बड़े तेल भंडार को विकसित करने के लिए समझौता किया गया है।
ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ यह डील भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद की है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से भारतीय इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लगेगा। इसके साथ ही भारत को पेनाल्टी भी देना होगा।
भारत पर टैरिफ के ऐलान के 6 घंटे के भीतर ही ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ डील की बात साझा की। ट्रंप ने यह भी कहा कि हो सकता है कि एक दिन पाकिस्तान, भारत को तेल बेचे।
ट्रेड डील में व्यस्त हैंः ट्रंप ने कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अमेरिका कई देशों के साथ ट्रेड डील करने में व्यस्त है। उन्होंने लिखा, 'हम व्हाइट हाउस में ट्रेड डील पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं। मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है और वे सभी अमेरिका को 'बेहद खुश' करना चाहते हैं।'
ट्रंप ने कहा, 'मैं आज साउथ कोरिया के व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलूंगा। साउथ कोरिया पर अभी 25% टैरिफ है लेकिन उनके पास इसे कम करने का प्रस्ताव है। मुझे यह जानने में दिलचस्पी होगी कि वह प्रस्ताव क्या है।'
यह भी पढ़ें-- 'मेरे रिजॉर्ट से जवान लड़कियां चुराता था एपस्टीन', ट्रंप का दावा
शायद भारत को तेल बेचेः ट्रंप
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई डील का ऐलान भी किया।
ट्रंप ने लिखा, 'हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने बड़े तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।'

उन्होंने बताया, 'हम उस तेल कंपनी का चयन कर रहे हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, हो सकता है कि वे किसी दिन भारत को तेल बेचें।'
उन्होंने दावा किया कि कई देश टैरिफ कम करने के लिए प्रस्तवा दे रहे हैं। इससे अमेरिका के व्यापार घाटे को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-- 2 कंपनियां, 600 आउटलेट; भारत में कितना बड़ा है McDonald's का बिजनेस?
भारत से नाराज हैं ट्रंप!
ट्रंप भारत से नाराज चल रहे हैं। इसके लिए उनके अपने तर्क हैं। ट्रंप नहीं चाहते कि भारत, रूस के साथ कारोबार करे। ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और पेनाल्टी इसलिए लगाई है, क्योंकि रूस से भारत न सिर्फ तेल खरीदता है, बल्कि हथियार भी खरीदता है।
ट्रंप ने कहा, 'भारत लगातार रूस से हथियार खरीद रहा है, जो सही नहीं है। हर कोई चाहता है कि यूक्रेन पर हमला रुके लेकिन भारत रूस से लगातार कारोबार बढ़ा रहा है।' ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है और यह 1 अगस्त से लागू होगा।

इसके अलावा, ट्रंप इसलिए भी नाराज हैं, क्योंकि भारत BRICS का सदस्य है। ट्रंप ने BRICS को अमेरिका विरोधी बताया है।
ट्रंप ने कहा, 'BRICS, अमेरिका विरोधी देशों का ग्रुप है और भारत उसका सदस्य है। यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे।'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के खिलाफ यह फैसला तब लिया है, जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बात जारी है। ट्रंप ने भी बुधवार को कहा कि बातचीत अभी चल रही है और इस हफ्ते के आखिर तक चीजें साफ हो जाएंगी।