अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल को खुली चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर स्मार्टफोन आईफोन का मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में नहीं की जाती है तो वे एप्पल के उत्पादों पर 25 फीसदी टैक्स लगाएंगे।
ट्रंप ने यह चेतावनी सोशल मीडिया पर दी है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'मैंने बहुत पहले ही एप्पल के सीईओ टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य देश में। अगर ऐसा होता है , तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा।'
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में थे भारत के MP, मॉस्को में हो गया ड्रोन अटैक, फिर क्या हुआ?

एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक चीन के ऊपर डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगाए गए टैक्स के जवाब में आईफोन बनाने की यूनिट भारत में स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। दरअसल, ट्रंप की धमकी के बाद एप्पल अगर भारत में अपनी यूनिट नहीं लगाता है तो इससे देश में एक बड़ा निवेश आने में झटका लगेगा।
एप्पल, ट्रंप और टैरिफ का खेल
एप्पल, ट्रंप और टैरिफ का मामला पिछले कई दिनों से दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने जब चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, तो एप्पल के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। इससे बचने के लिए कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट करने का प्लान बनाया लेकिन ट्रंप चाहते हैं कि कंपनी अमेरिका में बिकने वाले आईफोन को अमेरिका में ही बनाए।
यह भी पढ़ें: रेप के दोषियों की नसबंदी करके जेल से रिहा कर देगा ब्रिटेन, वजह जानिए
कांग्रेस ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल!
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में बने हुए आईफोन अमेरिका में न बेचे जाएं। अमेरिका में वही आईफोन बिकेगा, जो अमेरिका में बनेगा। अगर भारत के बने हुए आईफोन अमेरिका में बेचे तो 25% का टैरिफ लगेगा। इससे पहले कतर में भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था- मुझे भारत में iPhone बनने से दिक्कत है।'
कांग्रेस ने आगे कहा, 'ये सीधे तौर से भारत के निवेश पर हमला है। क्या नरेंद्र मोदी इस बयान की निंदा करेंगे? ट्रंप लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिसका जवाब मोदी सरकार को देना चाहिए लेकिन मोदी सरकार खामोश है। आखिर इस चुप्पी की क्या वजह है?'