logo

ट्रेंडिंग:

'हम दोबारा हमला करेंगे', डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अब क्यों दी नई धमकी?

डोनाल्ड ट्रंप कब क्या बोलेंगे, किसी को नहीं पता। इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की बात कहने के बाद ट्रंप ने ईरान को नई धमकी दी है।

Donald Trump.

ट्रंप ने ईरान को दी धमकी। (AI Generated Image)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर पल अपने बयान बदल देते हैं। ईरान और इजरायल के बीच शांति की पहल करने का दावा करने वाले ट्रंप ने अब ईरान को नई धमकी दी है। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी हमलों के बाद ईरान का परमाणु कार्यक्रम दशकों पीछे जा चुका है। अगर ईरान ने यूरेनियम का संवर्धन शुरू किया तो हम दोबारा हमला करने को तैयार हैं।' मंगलवार को ही ईरान के परमाणु प्रमुख ने अपना परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू करने का एलान किया था। ईरान अभी अपने परमाणु संयंत्रों को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

 

ट्रंप ने दावा किया कि हमले के बाद इजरायल ने अपने एजेंटों को फोर्डो प्लांट के भीतर भेजा था। वहां पूरी तरह से तबाही मची है। द हेग में नाटो सम्मलेन में फोर्डो प्लांट पर अमेरिका बमबारी के बारे में ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि उनके पास ऐसे लोग थे, जो हमले के बाद वहां गए थे और उन्होंने बताया कि पूरी तरह से तबाही हुई है।

 

यह भी पढ़ें: ईरान और इजरायल का युद्ध कैसे रुका और इससे हासिल क्या हुआ? सब समझिए

इजरायल रिपोर्ट बना रहा है: ट्रंप

माना जा रहा है कि ईरान ने अमेरिकी हमले से पहले 400 किलो तक संवर्धित यूरेनियम निकाल लिया था। मगर ट्रंप का मानना अलग है। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि इजराइल अब इस पर एक रिपोर्ट बना रहा है। मुझे बताया गया कि वहां पूरी तरह से तबाही आई है। मेरा यह भी मानना है कि उनके (ईरान) पास कुछ भी बाहर निकालने का मौका नहीं था, क्योंकि हमने तेजी से काम किया।'

ईरान को कम नुकसान का अनुमान

हमले के बाद जारी सैटेलाइट तस्वीरें से पता चलता है कि ईरान के फोर्डो परमाणु संयंत्र के दो प्रवेश द्वार के पास छह गड्ढे हैं। इस्फहान संयंत्र के पास भी ऐसा ही गड्ढा देखा गया है। तस्वीरों के विश्लेषण से पता चला है कि प्लांट के अंदर तक बंकर बस्टर बम नहीं जा सके। प्लांट के निर्माण में ईरान ने मजबूत कंक्रीट का इस्तेमाल किया है। इस वजह से वहां की मशीनों को नुकसान नहीं पहुंचा है। 

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का दावा खारिज, ईरान बहाल करेगा परमाणु कार्यक्रम

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ट्रंप के दावे से अलग

डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बीच अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट लीक हुई है। इसमें भूमिगत ईरानी परमाणु संयंत्रों को नुकसान नहीं होने का जिक्र किया गया है। यह भी कहा गया कि ईरान ने ज्यादातर संवर्धित यूरेनियम को हमले से पहले ही निकाल लिया था। उधर, व्हाइट हाउस ने खुफिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया। जब ट्रंप से एक पत्रकार ने पूछा कि अगर ईरान यूरेनियम को संवर्धित करना शुरू करता है तो क्या अमेरिका हमला करेगा? जवाब ने कहा, जरूर, लेकिन हमें यह चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह सालों से चला आ रहा है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap