logo

ट्रेंडिंग:

'वह मुझे बहुत पसंद हैं', इटैलियन PM मेलोनी के फैन हुए डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि वे उन्हें बहुत पसंद करते हैं।

meloni and trump

जॉर्जिया मेलोनी और डोनाल्ड ट्रंप। (X@@GiorgiaMeloni)

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद उनसे मुलाकात करने वाले मेलोनी पहली यूरोपियन लीडर हैं। इसके बाद ट्रंप ने मेलोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'वह मुझे बहुत पसंद हैं।'


व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान जॉर्जिया मेलोनी और ट्रंप ने अमेरिका-यूरोप के बीच ट्रेड डील को लेकर भी बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'शत-प्रतिशत ट्रेड डील होगी।' इस पर मेलोनी ने कहा, 'बिल्कुल हम समझौते तक पहुंच जाएंगे।'

 

यह भी पढ़ें-- टैरिफ का जवाब मेटल से! चीन का वह फैसला जिसने बढ़ाई ट्रंप की परेशानी?

'वह मुझे बहुत पसंद हैं'

व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मेलोनी की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने इटली में शानदार काम किया है।'

 


ट्रंप ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि वह बहुत टैलेंटेड है। वह दुनिया के बेहतरीन नेताओं में से एक है। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और इटली मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-- युआन-डॉलर की वह तिकड़म, जिससे चूना लगा रहा चीन? ट्रंप इसलिए हुए 'सख्त'

ट्रंप बोले- डील होकर रहेगी

वहीं, समझौते को लेकर ट्रंप ने कहा, 'मैं 100% श्योर हूं कि यह डील होकर रहेगी।' इस पर मेलोनी ने कहा कि उन्हें 'यकीन' है कि अमेरिका और इटली एक समझौते तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद 'वेस्ट को फिर से महान बनाना है।'

 

 
आगे ट्रंप ने कहा, 'हर कोई हमारे साथ डील करना चाहता है। और अगर वे सौदा नहीं करना चाहते तो हम उनके लिए सौदा करेंगे।' ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले 3-4 हफ्तों में हर देश के साथ डील हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी

मेलोनी बोलीं- डील के लिए ही आई हूं

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्रंप के टैरिफ को 'गलत' बताया था। उन्होंने कहा था कि इससे यूरोपियन यूनियन को भी उतना ही नुकसान होगा, जितना अमेरिका को होगा। ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन पर 20% टैरिफ लगाया है। 


अमेरिका के दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने कहा, 'मैं यहां डील करने के लिए ही आई हूं। अगर मुझे लगता कि हम विश्वसनीय भागीदार नहीं हैं तो मैं यहां नहीं होती।'

 


व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप और मेलोनी ने बताया कि दोनों के बीच डिफेंस, इमिग्रेशन और टैरिफ को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान मेलोनी ने कहा, 'मेरा उद्देश्य पश्चिम को फिर से महान बनाना है और मुझे लगता है कि हम इसे एक साथ मिलकर कर सकते हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap