logo

ट्रेंडिंग:

'30 दिन का वक्त है, फिर...', टैरिफ पर ट्रूडो को ट्रंप से मिली मोहलत

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 30 दिन की मोहलत मिल गई है। ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने के फैसले को महीनेभर के लिए टाल दिया है।

trudeau and trump

कनाडाई पीएम ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप। (File Photo Credit: https://www.pm.gc.ca/)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगाए टैरिफ को फिलहाल 30 दिन के लिए टाल दिया है। ट्रंप ने ये फैसला कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात करने के बाद लिया। बताया जा रहा है कि ट्रूडो ने ट्रंप को उनकी सभी चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद ट्रंप ने टैरिफ पर रोक लगा दी। 


ट्रंप ने अवैध प्रवासी और फेंटानाइल ड्रग्स को लेकर कनाडा पर 25% टैरिफ लगा दिया था। इसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। कनाडा ने अमेरिका से आने वाली बीयर, वाइन, होम अप्लायंसेस और स्पोर्टिंग आइटम्स पर टैरिफ लगाने की बात कही थी।

ट्रूडो ने ट्रंप को कैसे मनाया?

ट्रूडो ने बताया कि कनाडा जल्द ही 1.3 अरब डॉलर खर्च करेगा और अमेरिका में अवैध प्रवासियों को जाने से रोकने के लिए नए चॉपर, नई तकनीक और सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेगा। इसके साथ ही फेंटानाइल ड्रग्स की तस्करी रोकने पर भी काम करेगा। ट्रूडो ने X पर लिखा, 'करीब 10 हजार फ्रंटलाइन कर्मी सीमा पर तैनात हैं और सीमा की सुरक्षा करेंगे।'


इसके अलावा, उन्होंने बताया कि ड्रग्स कार्टेल को आतंकवादी माना जाएगा। सीमा पर 24/7 निगरानी की जाएगी। फेंटानाइल की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कनाडा-अमेरिका जॉइंट स्ट्राइक फोर्स लॉन्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि संगठित अपराध और फेंटानाइल को लेकर एक खुफिया निर्देश पर भी दस्तखत किए हैं और इसके लिए 20 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे।

 


इससे पहले ट्रंप के टैरिफ लगाने पर ट्रूडो ने कहा था कि इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा था, 'ये वो नहीं हैं जो हम चाहते हैं। अगर वो फिर भी आगे बढ़ते हैं तो हम भी कार्रवाई करेंगे।'

 

ये भी पढ़ें-- अमेरिका में 'लैकन रिले एक्ट' पास, अवैध आप्रवासियों के लिए कितना खतरनाक

ट्रंप बोले- अच्छी बातचीत रही

ट्रंप और ट्रूडो के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि ट्रूडो के साथ बातचीत 'बहुत अच्छी' रही। उन्होंने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'एक राष्ट्रपति के रूप में सभी अमेरिकियों की सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है और मैं यही कर रहा हूं। मैं शुरुआती नतीजों से खुश हूं और शनिवार को ऐलान किए गए टैरिफ को 30 दिन के लिए रोक दिया गया है। देखते हैं कनाडा के साथ कोई आर्थिक सौदा किया जा सकता है या नहीं।'

 

 

ये भी पढ़ें-- 'सबूत नहीं', भारत को 'गुनहगार' बता रहे जस्टिन ट्रूडो खुद कैसे फंस गए?

अमेरिका और कनाडा में कारोबार

ट्रंप ने शनिवार को कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। फिलहाल कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को 30 दिन के लिए टाल दिया गया है।


कनाडा और अमेरिका न सिर्फ बॉर्डर साझा करते हैं, बल्कि दोनों के बीच कारोबार भी काफी बड़ा है। 2023 में अमेरिका ने कनाडा से 419 अरब डॉलर का आयात किया था। अमेरिका में सबसे ज्यादा तेल कनाडा से ही आता है। कनाडाई सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2024 में अमेरिका के साथ निर्यात 6.8 फीसदी और आयात 4.1 फीसदी बढ़ा था। नवंबर में अमेरिका के साथ कनाडा का ट्रेड सरप्लस 6.6 अरब डॉलर था, जो नवंबर में बढ़कर 8.2 अरब डॉलर हो गया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap