अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार खुले तौर पर कनाडा को 51वां स्टेट बनाने की बात कह चुके हैं। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में भी तनाव आ गया है।
अब बताया जा रहा है कि ट्रंप ने इसे लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात भी की थी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 3 फरवरी को ट्रंप और ट्रूडो के बीच फोन पर बात हुई थी। इस फोन कॉल पर ट्रंप ने ट्रूडो से कनाडा की बॉर्डर को रिवाइज करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें-- कैमरे के सामने रो पड़े कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो, क्यों हुए भावुक
दोनों के बीच क्या हुई थी बात?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि 3 फरवरी को ट्रंप और ट्रूडो के बीच दो बार फोन पर बात हुई थी। इस बातचीत में ट्रंप ने ट्रूडो से साफ कर दिया था कि वे चाहते हैं कि अमेरिका और कनाडा की बॉर्डर को फिर से रिवाइज किया जाए। इसके साथ ही ट्रंप ने दोनों देशों के बीच 117 पहले हुई सीमा संधि पर भी सवाल उठाए थे।
अमेरिका और कनाडा के बीच 1908 में सीमा को लेकर एक संधि हुई थी। इसके तहत ही दोनों देशों के बीच सीमाएं तय हुई थीं। तब कनाडा पर ब्रिटेन का कब्जा था। संधि पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट और ब्रिटेन के किंग एडवर्ड VII ने साइन किए थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप ने ट्रूडो से कहा था कि 'उन्हें भरोसा नहीं है कि 1908 में हुई दोनों देशों के बीच संधि वैध थी।'
यह भी पढ़ें-- टैरिफ में कटौती के लिए भारत राजी, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
ट्रूडो ने क्या जवाब दिया था?
ट्रंप की इस बात जवाब देते हुए ट्रूडो ने कहा था कि उस संधि को कनाडाई संविधान के मुताबिक बदल दिया गया था। ट्रूडो ने ट्रंप को याद दिलाया कि उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो ने संविधान को बदल दिया था, जिससे कनाडा को अपने क्षेत्र में संप्रभुता का अधिकार मिल गया था।
इस फोन कॉल पर ट्रंप ने बॉर्डर रिवाइज करने के अलावा ट्रूडो से अमेरिका और कनाडा के बीच झीलों और नदियों के बंटवारें पर हुए समझौतों की समीक्षा करने की बात भी की थी।
यह भी पढ़ें-- ट्रम्प के रिवेंज टैक्स की काट ढूंढ रहा भारत, बदलेंगे ट्रम्प के तेवर
अमेरिका और कनाडा के तल्ख होते रिश्ते
पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप कई बार प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का 'गवर्नर' कहकर मजाक भी उड़ा चुके हैं। इसके बाद से ही अमेरिका और कनाडा के रिश्ते तल्ख होने लगे। ट्रंप के आने पर अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में तल्खी आ ही जाती है। उनके पहले कार्यकाल में भी दोनों देशों के रिश्ते बहुत खास नहीं रहे थे।
ट्रंप ने 4 मार्च से कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान कर दिया था। हालांकि, इसे फिर से एक महीने के लिए टाल दिया गया है।