कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि जब तक नया नेता नहीं चुन लिया जाता, तब तक वो प्रधानमंत्री बने रहेंगे। ट्रूडो के इस्तीफे के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने की बात कही।
डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल 2017 से 2021 के बीच भी अमेरिका और कनाडा के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे थे। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से कई बार ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बता चुके हैं। इतना ही नहीं, वो ट्रूडो को गवर्नर भी कह चुके हैं।
अब क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनना पसंद करते हैं। अमेरिका अब बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है, जो कनाडा को बचाए रखने के लिए जरूरी है। ट्रूडो को ये पता था और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।'
कितना महान राष्ट्र होगाः ट्रंप
ट्रंप ने आगे पोस्ट में लिखा, 'अगर कनाडा का अमेरिका में विलय हो जाता है तो कोई टैरिफ नहीं होग। टैक्स बहुत कम हो जाएगा। इसके साथ ही वो रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। कुल मिलाकर, ये कितना महान राष्ट्र होगा।'

ट्रंप ने टैरिफ लगाने की दी थी धमकी
पिछले साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही थी। इसमें कनाडा भी शामिल था। ट्रंप ने कहा था कि अगर कनाडा अपने यहां से अवैध दवाओं और अवैध प्रवासियों को नहीं रोक पाता है तो वो उस पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देंगे। कई बार ट्रंप अपनी पोस्ट में कनाडा का गवर्नर कहकर ट्रूडो का मजाक भी उड़ा चुके हैं।