इजरायल और ईरान के बीच 13 जून से युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल को समझौता करना चाहिए और। उन्होंने कहा कि उनके हस्तक्षेप से संघर्षरत कई देशों के बीच शांति आई है लेकिन उन्हें 'कभी इसका श्रेय नहीं मिला।'
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में पिछले महीने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते के लिए व्यापार का सहारा लिए जाने के अपने दावे को भी दोहराया। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते के लिए डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज किया है। साथ ही कहा है कि यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य DGMO के बीच सीधी बातचीत के बाद हुआ था।
यह भी पढ़ें: एक झटके में कैसे हुए ढेर ईरानी सैन्य कमांडर, कहां चूकी IRGC?
किसी चीज का श्रेय नहीं मिलता- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में सर्बिया-कोसोवो, मिस्र और इथियोपिया जैसे देशों के बीच एक समय में हुए मुद्दों पर 'शांति' का हवाला देते हुए कहा कि वह 'बहुत कुछ' करते हैं और उन्हें कभी किसी चीज का श्रेय नहीं मिलता।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ईरान और इजरायल को एक समझौता करना चाहिए और वे समझौता करेंगे। ठीक उसी तरह जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान के साथ किया, उस मामले में दोनों देशों के नेताओं के साथ अमेरिका के साथ व्यापार का हवाला देकर बातचीत में तर्क, सामंजस्य और विवेक लाया गया था, जो तुरंत निर्णय लेने और युद्ध रोकने में सक्षम हुए!'
यह भी पढ़ें: साइप्रस के दौरे से तुर्किए को कैसे मैसेज देंगे PM मोदी? समझिए
ट्रंप ने दिए कई उदाहरण
उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, मेरे पहले कार्यकाल के दौरान, सर्बिया और कोसोवो में कई दशकों से लड़ाई चल रही थी। यह लंबे समय से चल रहा संघर्ष युद्ध में बदलने के लिए तैयार था। मैंने इसे रोक दिया (बाइडेन ने कुछ बहुत ही मूर्खतापूर्ण निर्णयों के साथ दीर्घकालिक संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन मैं इसे फिर से ठीक कर दूंगा!)। एक और मामला मिस्र और इथियोपिया का है और एक विशाल बांध को लेकर उनकी लड़ाई का नील नदी पर असर पड़ रहा है। मेरे हस्तक्षेप की वजह से कम से कम अभी के लिए, शांति है और यह इसी तरह रहेगी!'
ट्रंप ने आगे कहा, 'इसी तरह, हम जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित करेंगे! अब कई फोन कॉल और बैठकें हो रही हैं। मैं बहुत कुछ करता हूं और कभी भी किसी चीज का श्रेय नहीं लेता लेकिन यह ठीक है, लोग समझते हैं। मध्य पूर्व को फिर से महान बनाओ!'