रूस और यूक्रेन में जंग खत्म करवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फिर यूक्रेनी राष्ट्रफति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। पुतिन के बाद 18 अगस्त को जेलेंस्की के साथ हुई मीटिंग के बाद ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने पुतिन से बात की है और जल्द ही एक ट्राइलेटरल मीटिंग होगी। उन्होंने बताया था कि इस मीटिंग में पुतिन और जेलेंस्की के साथ वह खुद भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि ट्रंप चाहते हैं कि पहले पुतिन और जेलेंस्की के बीच फेस-टू-फेस मीटिंग होनी चाहिए। उसके बाद ही वह ट्राइलेटरल मीटिंग करेंगे।
ब्रिटिश मीडिया द गार्डियन ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले पुतिन और जेलेंस्की के बीच एक मीटिंग करवाना चाहते हैं, ताकि वे अभी सीधे तौर पर कोई भूमिका न निभाएं। इसे एक तरह से ट्रंप का यूटर्न माना जा रहा है, क्योंकि पहले उनका कहना था कि इस मीटिंग में वह भी शामिल होंगे।
अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप अभी 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में हैं। वह चाहते हैं कि पहले पुतिन और जेलेंस्की आराम से बात कर लें और उसके बाद वह उनके साथ मीटिंग में शामिल हों।
क्या है ट्रंप का नया प्लान?
WABC पर टॉक शो के होस्ट मार्क लेविन के साथ इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि पहले पुतिन और जेलेंस्की के लिए पहली मीटिंग उनके बिना ही करना बेहतर होगा।
ट्रंप ने कहा, 'मैं बस देखना चाहता हूं कि इस बैठक में क्या होता है। इसलिए मैं इसकी तैयारी कर रहा हूं। देखते हैं कि क्या होता है।'
यह भी पढ़ें-- ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, जेलेंस्की भी पड़े नरम; अब आगे क्या होगा?
ट्रंप ने कहा था- मीटिंग अरेंज करवा रहा हूं
राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ट्रंप ने कई बार दावा किया था कि वह एक दिन में रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म करवा देंगे। हालांकि, जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने माना था कि इस बारे में उन्होंने जितना सोचा था, यह उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है। साथ ही ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि रूस और यूक्रेन में जंग जल्द ही खत्म हो सकती है।
जेलेंस्की के साथ मीटिंग के दौरान ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात की थी। दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक बात हुई थी। जेलेंस्की से मीटिंग के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि वह पुतिन और जेलेंस्की के बीच फेस-टू-फेस मीटिंग करवाने की तैयारी कर रहे हैं।

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया। राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक बैठक की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं मौजूद रहूंगा। यह लगभग चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए एक बहुत अच्छा शुरुआती कदम था।'
जेलेंस्की और ट्रंप की मीटिंग में यूरोपीय नेता भी मौजूद थे। इस दौरान जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा था कि पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान जेलेंस्की के साथ दो हफ्तों में मीटिंग करने पर सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें-- डोनबास में ऐसा क्या है जिसे जंग खत्म करने के बदले मांग रहे पुतिन?
पुतिन और जेलेंस्की के साथ मीटिंग में क्या हुआ था?
ट्रंप ने 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ मीटिंग की थी। तीन-साढ़े तीन घंटे तक चली यह मीटिंग बेनतीजा रही थी। हालांकि, इस मीटिंग में पुतिन ने यह साफ कर दिया था कि अगर यूक्रेन उन्हें डोनबास सौंप देता है तो वह युद्ध रोक देंगे। पुतिन ने यह भी साफ कर दिया था कि डोनबास मिलने के बाद उनकी सेना जपोरीजिया और खेरसान से लौट जाएगी। इसके बाद ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा था कि अगर जेलेंस्की चाहें तो युद्ध अभी खत्म हो सकता है।
हालांकि, जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं है। पुतिन के बाद 18 अगस्त को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग में यूरोपीय नेता भी मौजूद थे। 6 महीने के भीतर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच यह दूसरी मुलाकात थी।
इस मीटिंग के दौरान यूक्रेन को सिक्योरिटी गारंटी पर भी चर्चा हुई थी। जेलेंस्की ने बताया था कि सिक्योरिटी गारंटी के बदले यूक्रेन यूरोपीय फंडिंग से 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा। उन्होंने यह भी बताया था कि फिलहाल कोई समझौता नहीं हुआ है लेकिन अगले एक हफ्ते या 10 दिन में कोई डील हो सकती है।
व्हाइट हाउस में ट्रंप से मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा था वह बिना किसी शर्त के पुतिन के साथ मीटिंग करने को तैयार हैं।
बहरहाल, पुतिन और जेलेंस्की के साथ हुई ट्रंप की मीटिंग के बाद उम्मीद थी कि साढ़े तीन साल से भी ज्यादा लंबे वक्त से चल रही रूस और यूक्रेन की जंग अब थम सकती है। मगर अब ट्रंप के यूटर्न से दोनों के बीच सीजफायर पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।