अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद विस्फोटक फैसले ले रहे हैं। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका क्रिप्टो रिजर्व बनाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्रूथसोशल पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा क्या है कि यह कदम अमेरिका को 'विश्व की क्रिप्टो राजधानी' के रूप में स्थापित करेगा।
ट्रंप ने क्रिप्टो रिजर्व में शामिल करने के लिए पांच क्रिप्टोकरेंसी की पहचान की है। सोलाना (SOL), एक्सआरपी (XRP), कार्डानो (ADA), बिटकॉइन (BTC) और एथेरियम (ETH)शामिल होंगी। ट्रंप ने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अमेरिका दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बने।' इस घोषणा के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोरदार तेजी आई है।
यह भी पढ़ें: शेख हसीना शासन के दौरान हुए 'अत्याचारों' की बनेगी फाइल? यूनुस का प्लान
पाचों क्रिप्टोकरेंसी में तेजी आई
साथ ही इस घोषणा के बाद पाचों क्रिप्टोकरेंसी में तेजी आई है। बिटकॉइन और एथेरियम में 10 फीसदी की बढोतरी देखी गई है। वहीं, अन्य तीन में 62 फीसदी तक बढोतरी हुई। ट्रंप ने रविवार को ट्रूथसोशल पर पोस्ट में कहा, 'मैंने प्रेसिडेंशियल वर्किंग ग्रुप को क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व पर आगे बढ़ने का निर्देश देने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें एक्सआरपी, एसओएल और एडीए शामिल हैं।'

बाइडन ने लगाए थे क्रिप्टोक्यूरेंसी पर कड़े नियम
एक घंटे बाद ही उन्होंने कहा कि बीटीसी और ईटीएच क्रिप्टोकरेंसी के रूप में अमेरिका के रिजर्व में होंगे। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल में क्रिप्टोक्यूरेंसी मार्केट कड़े नियम लगाए थे। मगर, ट्रंप प्रसाशन ने क्रिप्टोक्यूरेंसी मार्केट पर लगाए गए नियमों को हटाते हुए क्रिप्टो रिजर्व बनाने की घोषणा की है।
व्हाइट हाउस में क्रिप्टो शिखर सम्मेलन
राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार को व्हाइट हाउस में क्रिप्टो शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ और भी घोषणा कर सकते हैं। दरअसल, राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें नए क्रिप्टोक्यूरेंसी कानूनों और विनियमों का मसौदा तैयार करने के लिए प्रसिडेंशियल वर्किंग ग्रुप की स्थापना की गई थी।