logo

ट्रेंडिंग:

'हमें साथ आना चाहिए', ट्रंप के टैरिफ पर चीन की भारत से गुहार

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गया है। इस बीच चीन ने ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ भारत से साथ आने की गुहार लगाई है। चीन ने कहा है कि ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ भारत और चीन को साथ खड़ा होना चाहिए।

india china

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग। (File Photo Credit: PMO India)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर एक बार फिर टैरिफ बम फोड़ दिया है। अब अमेरिका ने चीनी इम्पोर्ट पर कुल मिलाकर 104% टैरिफ लगा दिया है। इस बीच चीन ने भारत से अमेरिका के खिलाफ साथ खड़े होने को कहा है। चीन ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और चीन को एक साथ खड़ा होना चाहिए।


भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने X पर पोस्ट में कहा, 'भारत और चीन के आर्थिक और कारोबारी रिश्ते आपसी हितों पर आधारित हैं। टैरिफ लगाकर अमेरिका जो दुर्व्यवहार कर रहा है, उससे निपटने के लिए दो सबसे बड़े विकासशील देशों को एक साथ खड़ा होना चाहिए।'


चीन की प्रवक्ता ने कहा की चीन की आर्थिक ताकत उसके इंडस्ट्रियल सिस्टम और R&D पर फोकस करने से पैदा हुई है।

 

यह भी पढ़ें-- ज्वेलरी पर असर, फार्मा बेअसर, टैरिफ से किस सेक्टर को होगा नुकसान?

और क्या कहा चीन ने?

चीनी प्रवक्ता यू जिंग ने कहा, 'चीन की अर्थव्यवस्था एक ऐसे सिस्टम पर टिकी है, जो स्थिर विकास तय करती है। चीनी मैनुफैक्चरिंग एक लगातार उन्नत होते इंडस्ट्रियल सिस्टम, R&D में निवेश और इनोवेशन पर फोकस करने पर आधारित है।'

 


उन्होंने कहा, 'चीन इकोनॉमिक ग्लोबलाइजेशन और बहुपक्षवाद का मजबूत समर्थक है, जिसने वैश्विक अर्थव्यवस्था में मजबूत गति दी है और औसतन हर साल वैश्विक विकास में लगभग 30 फीसदी का योगदान दिया है। हम विश्व व्यापार संगठन (WTO) को केंद्र में रखकर बहुपक्षीय व्यापार व्यापार व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए बाकी दुनिया के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।'

यह भी पढ़ें-- 43% तक महंगे हो जाएंगे iPhones? ट्रंप का टैरिफ US के लिए भी मुसीबत!

'ट्रेड वॉर में कोई नहीं जीतता'

चीन की प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिका का टैरिफ ग्लोबल साउथ के देशों को उनके विकास के अधिकार से वंचित करता है, इसलिए दो सबसे बड़े विकासशील देशों भारत और चीन को इन कठिनाइयों को पार करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए।'


उन्होंने कहा, 'ट्रेड और टैरिफ वॉर में किसी की जीत नहीं होती। इसलिए सबको बहुपक्षवाद को मानना चाहिए और एकरफा नीतियों और संरक्षणवाद का मिलकर विरोध करना चाहिए।'

यह भी पढ़ें-- दूसरे देशों में टैरिफ लगाकर अमेरिका को 'Great' बनाएंगे ट्रंप? समझिए

चीन-अमेरिका में छिड़ा है ट्रेड वॉर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक 3 बार चीन पर टैरिफ लगा चुके हैं। इसके बाद अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गया है। ट्रंप ने सबसे पहले चीनी इम्पोर्ट पर 20 फीसदी का टैरिफ लगाया था। बाद में 2 अप्रैल को 34 फीसदी टैरिफ और लगा दिया। बदले में चीन में भी अमेरिकी इम्पोर्ट पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया।


ट्रंप ने चीन से 34 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को वापस लेने को कहा था। चीन ने धमकी दी थी कि अगर टैरिफ हटाया नहीं जाता है तो 50 फीसदी टैरिफ और लगा देंगे। हालांकि, चीन ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद ट्रंप ने मंगलवार को चीनी इम्पोर्ट पर 50 फीसदी टैरिफ और लगा दिया। इस तरह से चीनी इम्पोर्ट पर कुल 104 फीसदी टैरिफ लग गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap