अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन किसी ना किसी देश पर टैरिफ थोप रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों भारत के ऊपर बेतहाशा टैरिफ लगाया है, जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इस बीच खुद ट्रंप ने ही कहा है कि उन्होंने जो टैरिफ कई देशों पर थोपे हैं, उसका अमेरिका के शेयर बाजार पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उनका दावा है कि अमेरिका के शेयर बाजार में लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं, इसके अलावा अमेरिका के सरकारी खजाने में करोड़ों डॉलर आ रहे हैं।
उन्होंने इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका की अदालतें उनकी नीति को पलट देती हैं तो इसके भविष्य में भयावह परिणाम होंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, 'टैरिफ का शेयर बाजार पर बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।' उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी खजाने में सैकड़ों अरब डॉलर आ रहे हैं और चेतावनी दी कि अगर कोई कट्टरपंथी वामपंथी अदालत इस नीति को रद्द कर देती है, तो यह फिर से 1929 जैसा महामंदी जैसा दौर ले आएगा।
यह भी पढ़ें: गाजा पर कब्जा करके क्या करना चाहता है इजरायल? नेतन्याहू ने बताया प्लान
कई देशों पर बेतहाशा टैरिफ
उनकी यह पोस्ट 60 से ज्यादा देशों और यूरोपीय संघ के उत्पादों पर 10 फीसदी या उससे ज्यादा टैरिफ लागू होने के कुछ ही घंटों बाद आई है। ट्रंप की नई टैरिफ नीति ने यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया के उत्पादों पर अब 15 शुल्क लगा दिया है, जबकि ताइवान, वियतनाम और बांग्लादेश से आयात पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।
रूस से तेल खरीदने पर टैरिफ
दरअसल, कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने रूस से क्रूड ऑयल खरीदने का हवाला देते हुए भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ के साथ में अतिरिक्त टैक्स लगाने की घोषणा की थी। इसकी वजह से भारत के ऊपर अमेरिका ने कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया।
ट्रंप ने दिया तर्क
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर आगे तर्क दिया कि ये टैरिफ अमेरिका की 'संपदा, शक्ति और ताकत' को बनाए रखने के लिए जरूरी थे, और विरोधियों को इन्हें शुरू में ही चुनौती देनी चाहिए थी, न कि तब जब ये आर्थिक लाभ देने लगे हों। उन्होंने कहा, 'हमारा देश सफलता और महानता का हकदार है, न कि उथल-पुथल, असफलता और अपमान का। ईश्वर अमेरिका का भला करे!'
यह भी पढ़ें: सलमान संग काम करना कपिल को पड़ा भारी, लॉरेंस गैंग ने मारने की दी धमकी
अमेरिकी व्यापार संबंधों में तनाव पैदा
डोनाल्ड ट्रंप ने देशों के ऊपर जो टैरिफ लगाए हैं उसका बचाव ऐसे समय में किया है, जिसकी कई अर्थशास्त्रियों की आलोचना की है। अर्थशास्त्रियों ने इसको लेकर चेतावनी दी है कि लगाए गए टैरिफ की वजह पहले से ही रोजगार की गति धीमी हो रही है, बाजारों में कीमतें बढ़ रही हैं और अमेरिकी व्यापार संबंधों में तनाव पैदा हो रहा है।
ट्रंप ने आगे लिखा, 'इतिहास में कोई भी व्यक्ति मेरे जैसे कष्टों, क्लेशों और अनिश्चितताओं से नहीं गुजरा है। आगे अद्भुत रूप से सुंदर चीजें हो सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को टैरिफ की लड़ाई में देश का मार्गदर्शन करने के लिए अद्वितीय रूप से तैयार बताया।