logo

ट्रेंडिंग:

चिली और अर्जेंटीना में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी समुद्री तटों पर शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई।

argentina earthquake

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Freepik

चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी समुद्री तटों पर शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई। सरकार ने सूनामी का अलर्ट जारी किया है।  

 

चिली के अधिकारियों ने देश के सुदूर दक्षिण में मैगेलन जलडमरूमध्य (Strait of Magellan) के पूरे तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थान छोड़ने को कहा है और इसके लिए अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने लोगों को शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

 

यह भी पढ़ें: 'नॉर्थ ईस्ट पर कर लो कब्जा', बांग्लादेश के पूर्व सैन्य अधिकारी की धमकी

 

पूरे तट को खाली करें- राष्ट्रपति

वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, चिली की नेशनल डिजास्टर प्रिवेंशन और रिस्पांस सर्विस ने मैगलन के तटीय क्षेत्र को सुनामी के जोखिम के चलते लोगों से खाली कराने की अपील की है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम मैगलन के पूरे तट को खाली करने की अपील करते हैं।'

 

समुद्र के नीचे भूकंप का केंद्र

 

राष्ट्रपति बोरिक ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी राज्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया (Ushuaia) से लगभग 219 किलोमीटर दक्षिण में समुद्र के नीचे स्थित है।

 

यह भी पढ़ें: इमाम का बेटा कैसे बना भारत का दुश्मन नंबर 1, आसिम मुनीर की पूरी कहानी

1,100 लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया

 

स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक प्यूर्टो विलियम्स शहर में 1,100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों को समुद्र टतों से 30 मीटर ऊपर सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया जारी की गई वीडियो में देखा गया है कि लोग शांति से अपने घरों से सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap