कनाडा के टोरंटो में निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा पर अंडे फेंके जाने का मामला सामने आया है। रथ यात्रा पर अंडे फेके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना पर भारत ने चिंता जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को 'अफसोसजनक' और 'त्योहार की भावना के खिलाफ' बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराने के लिए कनाडा के सामने इस मामले को उठाया गया है।
इस घटना का वीडियो संगना बजाज नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि टोरंटों में रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंके गए हैं। वीडियो में संगना भक्ति गीत गाती नजर आ रही हैं। जैसे ही रथ यात्रा कम भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजरती है, वैसे ही वहां सड़क पर अंडे बिखरे नजर आते हैं। उन्होंने दावा किया कि पास की बिल्डिंग से कुछ लोगों ने रथ यात्रा पर अंडे फेंके थे। उन्होंने कहा कि अगर उनका इरादा रथ यात्रा को रोकना था तो वे नाकाम रहे।
यह रथ यात्रा ISKCON की तरफ से निकाली जा रही थी। यह ISKCON की 53वीं रथ यात्रा थी। ISKCON हर साल ऐसी रथ यात्रा निकालता है। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसी रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंके जाने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें-- 10,152 कैदी, 49 को फांसी की सजा; विदेशों में किस हाल में हैं भारतीय
संगना बजाज ने क्या कहा?
संगना बजाज ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। X पर भी यह वीडियो वायरल हो गया है।
उन्होंने कहा, 'हम स्तब्ध थे। आहत थे लेकिन हम रुके नहीं। क्योंकि नफरत कभी भी आस्था पर हावी नहीं हो सकती।' उन्होंने इस घटना को कनाडा में नस्लवाद का नतीजा बताया और कहा कि इससे उन्हें दुख पहुंचा लेकिन वे इस यात्रा को रोक नहीं पाए।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, 'हम रुके नहीं। क्योंकि जब भगवान जगन्नाथ सड़कों पर होते हैं, तो कोई भी नफरत हमें हिला भी नहीं सकती।'
उन्होंने कहा, 'एक इमारत से लोग हम पर अंडे फेंक रहे थे।' उन्होंने आगे लिखा, 'पास की एक इमारत से किसी ने हम पर अंडे फेंके। क्या आपने कभी अपनी आस्था के कारण भेदभाव का अनुभव किया है?'
ओडिशा के पूर्व सीएम ने जताया दुख
इस घटना पर ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने दुख जताते हुए कहा कि इससे दुनियाभर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
उन्होंने X पर लिखा, 'कनाडा के टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की खबरों के बारे में जानकर बेहद व्यथित हूं। ऐसी घटनाओं से न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचती है, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरा दुख होता है, जिनके लिए यह त्योहार गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है।'
यह भी पढ़ें-- अपील खारिज, तारीख तय; 'आखिरी रास्ता' जो रोक सकता है निमिषा की फांसी
भारत ने कहा, दोषियों पर हो कार्रवाई
भारत ने इस घटना पर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को 'घृणित' बताया।
उन्होंने कहा, 'हमने टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान शरारती तत्वों की ओर से व्यवधान पैदा किए जाने की खबरें देखी हैं। इस तरह के घृणित कृत्य खेदजनक हैं और यह उत्सव की भावना के खिलाफ हैं, जो एकता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देता है।'
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने इस मामले को कनाडाई अधिकारियों के साथ दृढ़ता से उठाया है और दोषियों को जवाबदेह ठहराने की मांग की है।