अमेरिका में एक और नई राजनीतिक पार्टी बन गई है। यह पार्टी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बनाई है। इसे 'अमेरिका पार्टी' नाम दिया गया है। अब इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इसे 'हास्यास्पद' बताते हुए कहा कि एलन मस्क 'बेपटरी' हो गए हैं।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के कानून बन जाने के बाद एलन मस्क ने नई पार्टी का ऐलान किया है। एलन मस्क इसके खिलाफ रहे हैं और उन्होंने तर्क दिया था कि इस बिल के कानून बनने से अमेरिका पर और कर्ज बढ़ जाएगा। इसी नाराजगी के चलते मस्क ने DOGE को भी छोड़ दिया था और इसके बाद ही ट्रंप से उनके रिश्ते बिगड़ने लगे।
अब जब मस्क ने नई 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान किया तो ट्रंप ने इसे हास्यास्पद बताया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'एलन मस्क को पिछले पांच हफ्तों में पूरी तरह बेपटरी (ट्रेन रेक) होते देखकर दुखी हूं। यहां तक कि मस्क तीसरी राजनीतिक पार्टी भी शुरू करना चाहते हैं, यह जानते हुए भी अमेरिका में तीसरी पार्टी का सिस्टम नहीं है।' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तीसरी पार्टी बनने से सिर्फ और सिर्फ 'अराजकता' ही पैदा होगी।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप अपने 'नए दुश्मन' एलन मस्क को साउथ अफ्रीका भेज पाएंगे? समझिए
ट्रंप ने मस्क को घेरा
ट्रंप ने कहा कि मस्क इसलिए नाखुश हैं, क्योंकि यह बिल EV मैंडेट को खत्म कर देता है, जो टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ग्रीन एनर्जी क्रेडिट को खत्म कर देता है। दरअसल, इस कानून में नई या पुरानी EV खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है।
ट्रंप ने कहा, 'तीसरी पार्टी सिर्फ अराजकता पैदा करेगी। कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स आत्मविश्वास और अपना दिमाग खो चुके हैं। दूसरी ओर, रिपब्लिन एक सुचारू रूप से चलने वाली मशीन हैं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा बिल पास किया है। यह एक महान बिल है लेकिन दुर्भाग्य से एलन के लिए यह हास्यास्पद EV मैंडेट को खत्म कर देता है, जो हर किसी को कम समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए मजबूर कर देता है।'
यह भी पढ़ें-- यह राजनीति है, रॉकेट साइंस नहीं; मस्क की पार्टी के सामने चुनौती क्या?
ट्रंप बोले- EV पर एलन को बताया था
उन्होंने आगे लिखा, 'लोगों को अब जो भी चाहिए, वह खरीद सकते हैं। अब EV खरीदना जरूरी नहीं है। मैंने इस पर दो साल तक अभियान चलाया है और ईमानदारी से कहूं तो जब एलन ने मुझे अपना समर्थन दिया तो मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता है कि EV की अनिवार्यता को खत्म करने जा रहा हूं तो उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'एलन ने मुझसे कहा कि वे चाहते हैं कि उनका करीबी दोस्त NASA चलाए। मुझे लगा कि उनका दोस्त बहुत अच्छा था लेकिन मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि वह एक डेमोक्रेट था, जिसने पहले कभी किसी रिपब्लिकन का समर्थन नहीं किया था। एलन भी शायद ऐसा ही था।'
ट्रंप ने कहा कि उनकी नंबर वन प्रायोरिटी अमेरिकी जनता की रक्षा करना है।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'ब्यूटीफुल बिल' में ऐसा क्या है, जिसने मस्क को कर दिया नाराज?
मस्क ने क्यों बनाई नई पार्टी?
मई में DOGE से अलग होने के बाद मस्क खुलकर ट्रंप के खिलाफ हो गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल कानून बनता है तो नई पार्टी बनाई जाएगी।
ट्रंप ने 4 जुलाई को इस बिल पर साइन किए और इसके साथ ही यह कानून बन गया। इसके बाद मस्क ने X पर नई 'अमेरिका पार्टी' का ऐलान किया। मस्क ने कहा, 'जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है तो हम वन पार्टी सिस्टम में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। टू पार्टी सिस्टम दोमुंहे सांप की तरह है। 80% अमेरिकी इससे ऊब चुके हैं।'