logo

ट्रेंडिंग:

'वर्क रिपोर्ट दो या नौकरी गंवा दो...', एलन मस्क का कड़ा आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार अरबपति एलन मस्क ने शनिवार को सभी अमेरिकी संघीय कर्मचारियों को वर्क रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया है। अगर वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी नौकरी जा सकती है।

Elon Musk doge

एलन मस्क, Photo Credit: PTI

टेस्ला के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को ट्रंप प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का प्रमुख बनाया गया है। ऐसे में मस्क कई तरह के आदेश जारी कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को अपना-अपना वर्क रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया है। इसमें अमेरिकी संघीय कर्मचारियों को ये बताना होगा कि उन्होंने हफ्तेभर में क्या-क्या काम किया। अगर कोई अपना वर्क रिपोर्ट सबमिट नहीं करेगा तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। 

 

एलन मस्क ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, 'सभी फेडरल कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा, जिसमें ये पूछा जाएगा कि उन्होंने पिछले हफ्ते क्या-क्या किया। वर्क रिपोर्ट न मिलने पर आपको रिजाइन करना पड़ेगा।'

 

यह भी पढ़ें: मिनरल डील के चलते यूक्रेन के लिए अमेरिका बंद कर सकता है इंटरनेट सेवा?

 

भेजा गया ये ईमेल

बता दें कि एलन मस्क के इस ऐलान के तुरंत बाद ही सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC), नेशनल ओसिनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA)स सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंटेशन (CDC) समेत कई सरकारी एजेंसियों को 'What did you do last week' (आपने पिछले हफ्ते क्या काम किया) का ईमेल भेजा गया है। इस ईमेल के तहत अब कर्मचारियों को अपने काम का ब्योरा होगा जिसकी लास्ट डेट सोमवार रात 11:59 है। 

 

मस्क के पास ऐसा अधिकार है या नहीं?

एलन मस्क के इस ऐलान के बाद से यह सवाल उठ रहे है कि क्या उनके पास संघीय कर्मचारियों को काम से निकालने का अधिकार है भी या नहीं? सरकारी कर्मचारियों की यूनियन अमेरिकी फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट  एम्पलॉई ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया है और कहा कि वे किसी भी अवैध बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देंगे। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को अमेरिकी सरकार के खर्च और बर्बादी को कम करने में मदद करने की जिम्मेदारी सौंपी है। 

 

यह भी पढ़ें: हमास ने अंतिम 6 बंधकों को रिहा किया, क्या होगा इजरायल का अगला कदम?

डोनाल्ड ट्रंप का मस्क को आदेश

दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का वर्क रिपोर्ट वाला नया आदेश राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हाल ही में अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर यह कहने के बाद आया है कि मस्क 'बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें 'अधिक आक्रामक' होने की आवश्यकता है।' ट्रंप ने लिखा, 'एलन बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन मैं उन्हें और अधिक आक्रामक होते देखना चाहता हूं। याद रखें, हमें एक देश को बचाना है लेकिन उसे पहले से कहीं अधिक महान बनाना है। MAGA!'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap