• WASHINGTON D.C. 15 Feb 2025, (अपडेटेड 15 Feb 2025, 7:49 PM IST)
जोशुआ रुबिन ने कहा, 'मिशेल ओबामा एक पुरुष हैं?' इसपर एरोल ने कहा, 'बेशक, आप यह बात नहीं जानते?'
बराक-मिशेल ओबामा। Photo Credit- (@BarackObama/ X)
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के पिता हैं एरोल मस्क। एरोल मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के 'जेंडर' को लेकर अजीबोगरीब दावा किया है। एरोल ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि मिशेल ओबामा समलैंगिक (Queer) हैं।
मस्क के पिता ने कहा कि मिशेल ओबामा एक पुरुष हैं जो महिलाओं की तरह कपड़े पहनती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी समलैंगिक हैं। हालांकि, एरोल मस्क अपने अजीब और हास्यास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं।
'वाइड अवेक पॉडकास्ट' में दावा
हमें एहसास हुआ कि बराक ओबामा एक समलैंगिक हैं, जिन्होंने एक ऐसे पुरुष से शादी की है जो महिलाओं की तरह कपड़े पहनता है। एरोल मस्क ने ये बातें 'वाइड अवेक पॉडकास्ट' नाम के एक शो में जोशुआ रुबिन से कही।
एरोल ने जब यह दावा किया तो पॉडकास्टर जोशुआ रुबिन इस दावे पर चौंक गए। जोशुआ रुबिन ने कहा, 'मिशेल ओबामा एक पुरुष हैं?' इसपर एरोल ने कहा, 'बेशक, आप यह बात नहीं जानते?'
जॉन रिवर्स ने भी किया था दावा
एरोल मस्क ने साल 2014 में कॉमेडियन जॉन रिवर्स के वायरल हुए वीडियो का दावा करते हुए कहा कि जॉन रिवर्स ने भी मिशेल ओबामा के जेंडर के बारे में मजाक किया था। जॉन रिवर्स ने वीडियो में बराक ओबामा को भी समलैंगिक कहा था।
एरोल ने कहा कि इस दावे के कुछ हफ्ते बाद ही जॉन रिवर्स की मस्तिष्क फेल होने की वजह से मौत हो गई। हालांकि, आज तक इस दावे का कोई सबूत नहीं मिला है। इसके अलावा एरोल मस्क ने मिशेल ओबामा के बारे में अश्लील और भद्दी बातें कही।
बता दें कि बराक ओबामा और मिशेल की शादी साल 1992 में हुई थी। बराक-मिशेल के दो बच्चे हैं। उनकी 26 साल की बेटी मालिया और 23 साल की साशा हैं।