सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X सोमवार रात कई घंटों तक बाधित रहा। दुनियाभर में लाखों यूजर्स को X एक्सेस करने में दिक्कतें आईं। इस दौरान न तो फीड रिफ्रेश हो रही थी, न ही पोस्ट अपलोड हो रही थीं और न ही किसी मैसेज या पोस्ट पर कमेंट हो रहा था। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसे बड़ा साइबर हमला बताया है।
भारत में भी रहा डाउन
इंटरनेट सर्विसेस पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, भारत में सोमवार दोपहर 3.30 बजे X की सर्विसेस सबसे ज्यादा बाधित हुईं। इस दौरान यूजर्स की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्ट्स आईं। शाम 7.30 बजे 1, 500 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गईं। वहीं, रात 10.28 बजे 1,100 और 11.28 बजे 981 रिपोर्ट्स सामने आईं। Downdetector के ग्राफ से पता चलता है कि कुछ समय बाद समस्याएं कम जरूर हो गईं लेकिन फिर भी हर घंटे शिकायतें आती रहीं।
यह भी पढ़ें-- क्या NATO-UN से अमेरिका होगा अलग? एलन मस्क ने दिया बड़ा संकेत
दुनियाभर में यूजर्स को हुई परेशानी
X के डाउन होने की वजह से दुनियाभर में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। Downdetector के मुताबिक, अमेरिका में दिन में 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में यह संख्या कम होकर 26,579 पर पहुंच गई। इसी तरह ब्रिटेन में भी 10,800 यूजर्स ने रिपोर्ट दर्ज की। कुछ यूजर्स का दावा था कि लगभग घंटेभर तक X डाउन हो गया था।
Downdetector से पता चलता है कि 56% यूजर्स को X की ऐप चलाने में दिक्कत आ रही थी, जबकि 33% ने वेबसाइट में परेशानी होने की बात कही। हालांकि, Downdetector सिर्फ उन्हीं यूजर्स का डेटा बताता है जो रिपोर्ट करते हैं।
एलन मस्क ने क्या कहा?
एलन मस्क ने इसे X पर बड़ा साइबर अटैक बताया। उन्होंने कहा, 'यह एक बड़ा साइबर अटैक है। हो सकता है कि इसमें किसी बड़े ग्रुप या किसी देश का हाथ हो। हालांकि, इस अटैक के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है।'

मस्क ने आगे कहा, 'X पर रोज साइबर अटैक होते हैं लेकिन यह बहुत तैयारी के साथ किया गया है। कंपनी इसमें शामिल लोगों का पता लगा रही है।'
यह भी पढ़ें-- US में बैन होगी पाकिस्तान की एंट्री? 9 साल पहले लगा था 'मुस्लिम बैन'
2022 में मस्क ने खरीद लिया था ट्विटर
X को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। 2022 में एलन मस्क ने इसे खरीद लिया था और इसका नाम बदल दिया था। साइट की रिब्रांडिंग के कारण 'ट्वीट्स' को 'पोस्ट' और 'रिट्वीट' को 'रिपोस्ट' कहा जाने लगा।
मार्च 2023 में भी X की सर्विसेस एक घंटे से ज्यादा वक्त तक डाउन रही थीं। तब कई यूजर्स ने दावा किया था कि लिंक काम नहीं कर रहीं हैं तो कुछ का दावा था कि वे अपने अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं।