logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान में जकरबर्ग को हो जाती मौत की सजा! समझिए क्या था मामला

मार्क जकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि पाकिस्तान में उनके खिलाफ ईशनिंदा का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में जकरबर्ग को मौत की सजा तक दी जा सकती थी!

mark Zuckerberg on blasphemy Pakistan

मार्क जकरबर्ग, Photo Credit: PTI

पाकिस्तान में ईशनिंदा के कानून को लेकर फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेटा के सीईओ ने बताया कि कैसे पाकिस्तान में उन्हें लगभग मौत की सजा सुनाई गई थी।' जकरबर्ग ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईशानिंदा के जुड़े एक मामले में उन पर मामला दर्ज किया गया था जिसमें लगभग मौत की सजा सुनाई जा सकती थी। जो रेगन के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस बात का खुलासा किया। 

 

जकरबर्ग पर लगे थे ये आरोप

जकरबर्ग की यह टिप्पणी पाकिस्तान में मेटा के खिलाफ चल रही कानूनी लड़ाई के बीच आई है। दरअसल, जकरबर्ग पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर ऐसी सामग्री की अनुमति दी है जो पाकिस्तान के सख्त ईशनिंदा कानूनों का उल्लंघन करती है। ऐसे में अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो ऐसी कार्रवाइयों के लिए उस पर कठोर सजा सुनाई जा सकती है। इसमें कारावास के साथ-साथ मृत्युदंड की सजा भी शामिल है। 

 

यह भी पढ़ें: 'ऐसी घुसपैठ गलत', अवैध भारतीय प्रवासियों पर PM ने ट्रम्प से क्या कहा?

पाकिस्तान से मिली धमकी

जकरबर्ग ने बताया कि ऐसे ही एक घटना की वजह से उन्हें पाकिस्तान से धमकी मिली थी। उन्होंने 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' में बताया, 'एक समय ऐसा भी आया जब कोई मुझे पाकिस्तान में मौत की सजा दिलवाने की कोशिश कर रहा था, क्योंकि फेसबुक पर किसी ने पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर लगाई थी और किसी ने कहा था, 'यह हमारी संस्कृति में ईशनिंदा है।' उन्होंने मुझ पर मुकदमा दायर किया और आपराधिक कार्यवाही शुरू की थी।'

 

 

पाकिस्तान जाने का कोई प्लान नहीं

हालांकि, जकरबर्ग को कानूनी कार्यवाही की कोई चिंता नहीं थी क्योंकि उनका पाकिस्तान जाने का कोई प्लान नहीं है लेकिन उन्होंने यह माना की इस अनुभव ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विभिन्न राष्ट्रीय कानूनों के बीच वैश्विक तनाव के बारे में चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं। 

 

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश जहाज और फ्रांस का मार्सिले शहर... सावरकर का किस्सा क्या है?

जकरबर्ग ने जताई चिंता

जकरबर्ग ने कहा, 'दुनिया भर में ऐसी जगहें हैं, जिनके मूल्य अलग-अलग हैं, जो हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल्यों के खिलाफ हैं और चाहते हैं कि हम उन चीजों पर कार्रवाई करें और उन पर प्रतिबंध लगाएं। उन्होंने उन कानूनों पर निराशा व्यक्त की, जो मौलिक स्वतंत्रताओं के विपरीत हैं। जकरबर्ग ने कहा कि ईशनिंदा सामग्री को लेकर पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई इस बात पर जोर डालती है कि स्थानीय सांस्कृतिक संवेदनशीलताएं अक्सर ऑनलाइन स्वतंत्रता के व्यापक सिद्धांतों के साथ कैसे टकराती हैं।

 

'मेरा विमान पाकिस्तान के ऊपर से कभी न गुजरे'

जकरबर्ग ने माना की यह स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा नहीं है। अगर मैं क्षेत्र के ऊपर से जाऊंगा तो कभी नहीं चाहूंगा कि विमान पाकिस्तान के ऊपर से गुजरे। पाकिस्तान के मामले में तनाव स्पष्ट है, क्योंकि देश में ईशनिंदा के खिलाफ सख्त कानून हैं, जिसमें धार्मिक हस्तियों का अपमान करने के दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों को कड़ी सजा मिल सकती है। 

Related Topic:#Mark Zuckerberg

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap