फेसबुक की COO रह चुकीं शेरिल सैंडबर्ग को लेकर कई बड़े खुलासे हुए। एक किताब में खुलासा किया गया है कि यात्रा से लौटते वक्त एक बार शेरिल सैंडबर्ग ने प्राइवेट जेट पर अपनी असिस्टेंट को 'बेड पर आने' को कहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने 26 साल की अपनी असिस्टेंट के लिए एक बार 13 हजार रुपये (11.3 लाख रुपये) की लॉन्जरी खरीदी थी।
फेसबुक की पूर्व कर्मचारी सारा विन-विलियम्स ने अपनी किताब में यह खुलासा किया है। फेसबुक में 7 साल काम करने के बाद 2017 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। शेरिल को लेकर यह खुलासे सारा की किताब 'केयरलेस पीपल: ए कॉशनरी टेल ऑफ पावर, ग्रीड एंड लॉस्ट आइडियलिज्म' किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-- भारत आएगी मस्क की Starlink? जानें सैटेलाइट से कैसे चलेगा इंटरनेट
किताब में क्या खुलासे किए गए?
सारा ने अपनी किताब में दावा किया है कि यूरोप टूर के दौरान शेरिल और उनकी असिस्टेंट कार में सफर के दौरान एक-दूसरे की गोद में सोए थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बालों को सहला रही थीं। किताब में सारा ने शेरिल की असिस्टेंट का नाम 'सैडी' बताया है।
सारा ने दावा किया है कि उड़ान के दौरान एक बार शेरिल ने उन्हें 'बेड पर आने' को कहा था। उनका दावा है कि जब बेड पर जाने से उन्होंने मना कर दिया तो इससे शेरिल काफी चिढ़ गई थीं।
यह भी पढ़ें-- भारत में एलन मस्क की एंट्री क्या मजबूरी है? समझें टेस्ला का पूरा प्लान
मेटा ने क्या कहा?
मेटा के प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया है कि सारा को खराब परफॉर्मेंस के कारण 8 साल पहले नौकरी से निकाल दिया था। मेटा ने सारा के दावों को खारिज किया है। मेटा के प्रवक्ता ने बताया है कि यह कंपनी के पुराने और पहले से रिपोर्ट किए गए आरोपों और झूठे दावों का मिक्सचर हैं।
मेटा के प्रवक्ता ने कहा, 'आठ साल पहले सारा को खराब परफॉर्मेंस और बर्ताव के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था। उस समय की जांच में पाया गया था कि सारा ने उत्पीड़न के भ्रामक और निराधार आरोप लगाए थे।'