अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने भारतीय पुलिस के साथ मिलकर सिंडी रोड्रिगेज सिंह नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। एफबीआई (FBI) ने भारतीय-अमेरिकी नागरिक की पत्नी और अपने बेटे के हत्या की कथित आरोपी सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को टॉप-10 मोस्ट वांटेड फ्यूजिटिव्स लिस्ट में शामिल किया है। वह मार्च 2023 में अपने पति अर्शदीप सिंह और छह बच्चों के साथ भारत भाग आई थी।
एफबीआई सिंडी को अमेरिका वापस ले जा रही है। वहां पहुंचकर एफबीआई सिंडी रोड्रिगेज को टेक्सास पुलिस को सौंप देगी। अमेरिका के टेक्सास में ही सिंडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिंडी के ऊपर अपने ही बच्चे के मर्डर केस का गंभीर आरोप लगा है। यह जानकारी, एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके दिया है। पोस्ट में बताया कि एफबीआई ने अमेरिका के टॉप 10 भगोड़े अपराधियों में से एक सिंडी रोड्रिगेज सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें-- स्वेटशर्ट और ब्लैक ब्लेजर; कपड़ों ने तय किया रूस-यूक्रेन का भविष्य?
कैसे शुरू हुई थी जांच?
अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, मार्च 2023 में एवरमैन पुलिस को एक गुमनाम शिकायत मिली थी, जिसमें सिंडी के बेटे नोएल को लेकर कहा गया था कि वह लंबे समय से दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में जब पुलिस सिंडी से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा नोएल मेक्सिको में अपने पिता के साथ है लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद, सिंडी अपने पति अर्शदीप सिंह और अपने छह बच्चों के साथ एकतरफा टिकट लेकर भारत चली गई थी। सिंडी के भारत जाने से पुलिस का शक और बढ़ गया। उसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की,जांच में ऐसे-ऐसे खुलासे हुए जिसने सबको हिलाकर रख दिया।
यह भी पढ़ें-- दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?
पुलिस जांच में सामने आया कि सिंडी अपने छह वर्षीय बेटे नोएल रोड्रिग्ज अल्वारेज को 'बुरा' और 'दानव के वश में' मानती थी। नोएल नवंबर 2022 से लापता है और पुलिस का मानना है कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस की जांच में पता चला कि नोएल को फेफड़ों की बीमारी थी और उसे हर रोज ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी। पुलिस के मुताबिक, नोएल को आखिरी बार अक्टूबर 2022 में एवरमैन, टेक्सास में देखा गया था। पुलिस ने बताया कि सिंडी नोएल को खान भी नहीं देती थी क्योंकि सिंडी को उसके डायपर से घिन आती थी। जानकारी के मुताबिक, उसने नोएला का किसी स्कूल में दाखिला भी नहीं करवाया था।
पुलिस को मिले थे सबूत
जांच के दौरान सामने आया कि अर्शदीप सिंह ने भागने से पहले एक कालीन को कूड़ेदान में फेंक दिया था। पुलिस डॉग्स ने उस कालीन और घर के नए बने पैटियो पर अलर्ट दिया था।
सिंडी पर लगे हैं ये आरोप
2023 में टैरेंट काउंटी ग्रैंड ज्यूरी ने सिंडी पर कई आरोप तय किए थे:
- कैपिटल मर्डर
- दो बार बच्चे को चोट पहुंचाने का अपराध
- एक बच्चे को छोड़ देने का आरोप
इतने रुपयों का रखा गया था इनाम
29 अगस्त 2024 को एफबीआई ने उसकी गिरफ्तारी और सजा दिलाने वाली सूचना देने पर 25,000 डॉलर (लगभग ₹21 लाख) का इनाम घोषित किया था। हाल ही में यह यह इनाम बढ़ाकर $250,000 (लगभग ₹2.08 करोड़) कर दिया गया था।