logo

ट्रेंडिंग:

'आतंकी छिपे हैं तो हम अंदर तक घुसेंगे', जयशंकर की PAK को वॉर्निंग

ब्रूसेल्स पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पहलगाम जैसे हमले होते हैं तो हम बदला लेंगे।

jaishankar

विदेश मंत्री जयशंकर। (Photo Credit: PTI)

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। जयशंकर ने चेतावनी देते हुए अगर आतंकी पाकिस्तान के अंदर छिपे हैं तो हम भी अंदर तक जाएंगे। अब जयशंकर ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में आतंकी जहां कहीं भी छिपे होंगे, वहां जाकर उन्हें खत्म किया जाएगा। ब्रूसेल्स के दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने पॉलिटिको को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर वे अंदर तक छिपे होंगे तो हम भी अंदर तक जाएंगे।'


जयशंकर ने पॉलिटिको से कहा, 'पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को अपनी नीति के रूप में इस्तेमाल करने में डूबा हुआ है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या पिछले महीने जैसी ही हालात अब भी बने हैं? तो उन्होंने कहा, 'अगर आप आतकंवाद को इसका कारण मानते हैं तो अब भी वैसे ही हालात हैं।'


जयशंकर का यह बयान ऐसे समय आया है, जब 4 दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लगभग एक महीना पूरा हो गया है। पहलगाम अटैक और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए थे। करीब 4 दिन तक दोनों के बीच सैन्य टकराव चला और 10 मई को सीजफायर हो गया था।

 

यह भी पढ़ें-- अब और कितना कर्ज झेलेगा पाकिस्तान? 9 महीने में बढ़ा 76 हजार अरब का लोन

और क्या बोले जयशंकर?

इंटरव्यू के दौरान जब जयशंकर से पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव में भारतीय सेना के लड़ाकू विमान के मारे जाने के दावे पर  सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर सही अधिकारी इसकी जानकारी दे देंगे।


उन्होंने कहा कि भारत ने हवाई हमलों से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है, राफेल कितना असरदार था या बाकी डिफेंस सिस्टम कितने प्रभावी थे, मेरे लिए इसका सबूत पाकिस्तान के तबाहर हुए सैन्य ठिकाने हैं।'


जयशंकर ने कहा, '10 तारीख को लड़ाई सिर्फ एक ही कारण से रुकी और वह यह कि 10 तारीख की सुबह हमने पाकिस्तानी वायुसेना के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया और डिसेबल कर दिया। आप मेरी बातों पर भरोसा न करें। इनकी तस्वीरें गूगल पर मौजूद हैं। आप उन रनवे और हैंगरों को देख सकते हैं, जिन पर हमला हुआ है।'

 

यह भी पढ़ें-- PAK को कितना नुकसान? इंडियन एयरफोर्स ने जारी की तस्वीरें; दिखी तबाही

पाकिस्तान को दी चेतावनी?

विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर आतंकियों को ट्रेनिंग देने और भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान खुलेआम हजारों आतंकवादियों को ट्रेनिंग दे रहा है और हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।'


उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर पहलगाम जैसे और आतंकी हमले होते हैं तो हम बदला लेंगे और यह बदला आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं के खिलाफ होगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap