logo

ट्रेंडिंग:

हाथ पकड़ा और... जब यूक्रेन पर मैक्रों ने ट्रंप का कर दिया फैक्ट चेक

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैक्ट चेक कर दिया।

Emmanuel Macron and Donald Trump

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

अमेरिका के दौरे पर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात का 'Fact Check' कर दिया। ये सब तब हुआ जब ट्रंप यूक्रेन में फंडिंग को लेकर बात कर रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूरोप की ओर से यूक्रेन को दी जाने वाली फंडिंग पर सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी मैक्रों ने उनका हाथ पकड़कर रोका और फैक्ट चेक कर दिया। 

 

यह भी पढ़ें-- अगर USAID बंद हुआ तो भारत में कौन-सी सुविधाएं हो जाएंगी बंद?

व्हाइट हाउस में क्या हुआ?

व्हाइट हाउस में मैक्रों और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रंप ने दावा किया कि यूरोप यूक्रेन को पैसा 'उधार' दे रहा है।


ट्रंप ने कहा, 'बस आपको इतना समझना है कि यूरोप यूक्रेन को पैसा उधार दे रहा है और बाद में उसे उसका पैसा वापस मिल रहा है। जबकि असल मायने में अमेरिका ने ही यूक्रेन को लड़ने के लिए पैसा दिया है।'

 


ट्रंप की इस बात पर मैक्रों ने उन्हें टोका और हाथ पकड़कर कहा, 'सच कहूं तो हमने पैसा दिया है। इस जंग में जितना खर्चा हुआ है, उसका 60 फीसदी हमने दिया है। अगर साफ कहा जाए तो अमेरिका ने लोन, ग्रांट और गारंटी दी है लेकिन असली पैसा हमने दिया है।'


मैक्रों ने साफ किया कि यूक्रेन को जो पैसा दिया है, उसकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पैसे की भरपाई फ्रीज की गई रूसी संपत्तियों से होगी। हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने भी मैक्रों की बात को खारिज करने की कोशिश की।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का USAID पर बड़ा एक्शन, 2 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

रूस-यूक्रेन पर बंटा अमेरिका-यूरोप

रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर अब तक अमेरिका और यूरोप का रुख एक ही था। मगर ट्रंप के आने के बाद अमेरिका और यूरोप बंटता नजर आ रहा है। 


यूक्रेन जंग को लेकर पहली बार अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के समर्थन में वोटिंग की है। जंग के तीन साल पूरे होने पर संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन में शांति और रूसी सेना की तत्काल वापसी को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। पहली बार था जब अमेरिका ने यूरोप के खिलाफ जाकर रूस के पक्ष में वोटिंग की।


इस बीच, मैक्रों पहले यूरोपीय राष्ट्र प्रमुख हैं, जो ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बनने के बाद अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिका में मैक्रों ने कहा कि इस जंग में रूस का रुख 'आक्रामक' था। वहीं, ट्रंप ने पिछले हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को 'बिना चुना हुआ तानाशाह' बताया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap