ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गर्म हवा वाले गुब्बारे में आग लग गई, जिससे वह हवा में जलता हुआ आसमान से नीचे आ गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें गुब्बारे से तेज धुआं निकलता दिख रहा है और वह प्रिया ग्रांडे इलाके में जमीन की ओर गिरता नजर आ रहा है। गुब्बारे में कुल 21 लोग सवार थे, जिनमें से 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैन्य अग्निशमन विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जेविर सिप्रियानो जूनियर के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।
पायलट ने बताया कि जैसे ही गुब्बारा जमीन के पास पहुंचा, उसने यात्रियों से कहा कि वे जल्दी से टोकरी से कूद जाएं। जो लोग समय रहते कूद गए, वे बच गए। प्रेया ग्रांडे के पुलिस चीफ टियागो लुइज लेमोस ने ब्राजील के एक अखबार को बताया कि पायलट ने बताया कि टोकरी में आग लग गई थी। इसके बाद उसने गुब्बारे को नीचे उतारने की कोशिश की। जब गुब्बारा जमीन के बहुत पास था, तो उसने यात्रियों को कूदने के लिए कहा। कुछ लोग समय पर कूद नहीं पाए और फिर आग तेजी से फैल गई, जिससे गुब्बारा नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें: 6 बंकर बम, 30 मिसाइलें; ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका का हमला
हादसे की वजह क्या थी?
सांता कैटरीना के पुलिस प्रमुख उलिसेस गेब्रियल ने बताया कि खराब मौसम भी इस हादसे की एक वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान हवा तेज थी, जिससे गुब्बारा एक तरफ से दूसरी तरफ झूलने लगा। संभव है कि गैस लीक होने की वजह से असंतुलन हुआ हो। उन्होंने कहा कि भले ही गुब्बारा अग्निरोधी था, फिर भी उसमें भीषण आग लग गई। अब पुलिस मौसम, तकनीकी खराबी और मानवीय गलती तीनों पहलुओं की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: जंग के बीच ईरान में आया तगड़ा भूकंप, परमाणु परीक्षण करने का शक!
कितना खरनाक हॉट एयर बैलनू?
हॉट एयर बैलून आमतौर पर सुरक्षित माने जाते हैं लेकिन जैसे हर एडवेंचर एक्टिविटी में जोखिम होता है, वैसे ही इसमें भी कुछ खतरे होते हैं। दरअसल, हवा की दिशा या रफ्तार अचानक बदलने पर बैलून कंट्रोल से बाहर हो सकता है। खराब मौसम में उड़ान लेना सबसे बड़ा खतरा होता है। वहीं, बैलून में गर्म हवा बनाने के लिए गैस बर्नर का इस्तेमाल होता है। गैस लीक या तकनीकी खराबी से आग लग सकती है। ऐसे में अगर बैलून की ऊंचाई से संतुलन बिगड़ा या लैंडिंग में गड़बड़ी हुई, तो लोग गिर सकते हैं।