logo

ट्रेंडिंग:

युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन पर कितना खर्च किया? ट्रंप ने लगाया हिसाब

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोकझोंक से तनाव और भी बढ़ गया है। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी की मदद के बिना यह युद्ध दो हफ्ते तक भी नहीं चलता।

US help given to Ukraine

ट्रंप और जेलेंस्की, Photo Credit: PTI

28 फरवरी को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ऐतिहासिक बैठक हुईं। इस बैठक को ऑन कैमरा दुनियाभर में देखा गया। बैठक अच्छी-खासी चल रही थी लेकिन आखिरी के 10-20 मिनट की बहस कब तीखी नोकझोंक में बदल गई यह किसी ने नहीं सोचा था।

 

बहस के बाद ट्रंप ने अचानक बैठक रद्द कर दी और जेलेंस्की खनिज सौदे पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से चले गए। इसके बाद ट्रंप ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि 'राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया। जब वह शांति के लिए तैयार होंगे तो वापस आ सकते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी बहस देख माथा पीटने लगी यूक्रेनी राजदूत, देखें

 

जेलेंस्की के साथ हो रही बहस के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि इन 3 सालों के युद्ध में अमेरिकी ने यूक्रेन की बहुत मदद की। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, 'आपका देश बड़ी मुसीबत में है...आप यह युद्ध नहीं जीत पाएंगे। हमारे कारण इस युद्ध से बाहर आने का अच्छा मौका है। हमने आपको मदद के लिए 350 बिलियन डॉलर दिए। हमने आपको सैन्य उपकरण दिए, यदि आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो यह युद्ध दो सप्ताह में खत्म हो जाता।'

 

अमेरिका से मिली 350 बिलियन डॉलर की मदद

बता दें कि अमेरिका ने फरवरी 2022 से मार्च 2025 यूक्रेन को लगभग 350 बिलियन डॉलर की सहायता दी है। इन 3 सालों में अमेरिका ने यूक्रेन को एडवांस हथियार सिस्टम, टैंक, वायु रक्षा प्रणाली और कॉम्बेट ट्रेनिंग जैसी मदद प्रदान की है। हालांकि, जेलेंस्की ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने यह बात पुतिन से भी सुनी थी। यह बात तो स्पष्ट है कि अमेरिकी सहायता ने यूक्रेन को बहुत मजबूत किया है लेकिन यह कहना कठिन है कि बिना इस सहायता के युद्ध कितने समय तक चलता। ऐसे में आइये जानें 3 सालों में यूक्रेन को अमेरिका से क्या-क्या मिला?

 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन और अमेरिका के अचानक तल्ख हुए रिश्ते की पूरी कहानी

सैन्य सहायता

375 मिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज: सितंबर 2024 में, अमेरिका ने यूक्रेन को मध्यम दूरी की क्लस्टर बम, रॉकेट, तोपखाने और बख्तरबंद वाहनों सहित 375 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद दी थी। इसके बाद दिसंबर 2024 में, पेंटागन ने यूक्रेन को वायु रक्षा इंटरसेप्टर्स, तोपखाने प्रणालियों के लिए गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहनों सहित 425 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता की घोषणा की थी। वहीं, दिसंबर 2024 में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 2.5 बिलियन  डॉलर के नए सुरक्षा सहायता पैकेज की घोषणा की, जिसमें अमेरिकी भंडार से 1.25 बिलियन डॉलर और रक्षा उद्योग से उपकरणों की खरीद के लिए 1.22 बिलियन डॉलर शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: 'आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे', ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस

आर्थिक सहायता

दिसंबर 2024 में, अमेरिका ने यूक्रेन को 3.4 बिलियन डॉलर की बजटीय सहायता प्रदान की, जिससे कुल अमेरिकी बजट सहायता 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई। यह सहायता मुख्य रूप से यूक्रेन की सरकारी संचालन, जैसे राज्य कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए उपयोग की गई। इसके बाद नवंबर 2024 में, अमेरिका ने यूक्रेन को मानवीय और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए 1.35 बिलियन डॉलर का अनुदान प्रदान किया था। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap