दुनिया के कई देश पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी यह समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। अब UK ने पानी बचाने के लिए अपने लोगों से कहा है कि वे अपने पुराने ईमेल डिलीट कर दें। यूनाइटेड किंगडम ने लोगों से और भी कई अपील की हैं जिनमें पानी का कम इस्तेमाल करना, बारिश का पानी बचाना और कम पानी में नहाना आदि शामिल है। क्या आपको लगता है कि इस तरह से पानी बचाया जा सकता है? अगर बचाया जा सकता है तो इसका तरीका क्या है?
दरअसल, UK में पानी की समस्या अब राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में UK की सरकार ने लोगों से अपील की है कि पानी बचाने के लिए वे अपने पुराने ईमेल, फोटो और वीडियो डिलीट कर दें। ऐसा करने से डेटा क्लाउड स्टोरेज खाली हो जाएंगे और डेटा सेंटर पर पड़ने वाला बोझ कम होगा। ऐसा करने के पीछे की वजह यह है कि डेंटा सेंटरों को ठंडा रखने के लिए भारी मात्रा में पानी की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़ें- 'पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते', शहबाज शरीफ की भारत को धमकी
क्या बोले अधिकारी?
ऐसी चेतावनी तब जारी की गई है जब ब्रिटेन में लगातार चौथे साल भी भीषण गर्मी पड़ी है और हीटवेव ने कहर बरपाया है। इंग्लैंड के पांच अहम इलाके सूखा प्रभावित हैं। इसके अलावा, 6 इलाके ऐसे हैं जहां लंबे समय से शुष्क मौसम चल रहा है। इस बारे में एन्वायरनमें एजेंसी के डायरेक्टर ऑफ वॉटर हेलेन वेकेहम का कहना है, 'मौजूदा स्थिति राष्ट्रव्यापी है और हम सबसे अपील कर रहे हैं कि वे अपनी भूमिका निभाएं और इस दबाव को कम करने में मदद करें। हम शुक्रगुजार हैं कि लोग इन प्रतिबंधों को मान रहे हैं और इस स्थिति में पानी बचाने में मदद कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा है, 'यह बहुत आसान है। हमें हर दिन की आदतों में बदलाव करना है- जैसे कि टोंटी बंद करना या पुराने ईमेल डिलीट करना। इस तरह हम सामूहिक प्रयास से नदियों और वन्यजीव को बचा सकते हैं।'
यह भी पढ़ें- मुनीर के दौरे के बाद अमेरिका ने आतंकवाद पर PAK की क्या तारीफ कर दी?
किन शहरों में है सूखा?
UK के यॉर्कशायर, क्यूमबिरा एंड लंकाशायर, ग्रेट मैनचेस्टर, मर्सीसाइड एंड चेशायर, ईस्ट मिडलैंड और वेस्ट मिडलैंड आधिकारिक रूप से सूखा प्रभावित घोषित कर दिए गए हैं। अन्य इलाके जो लंबी समय से शुष्क (सूखे से ठीक पहले ही स्थिति) क्षेत्र वाली कैटगरी में रखे गए हैं, वे हैं- नॉर्थईस्ट, लिंकनशायर, नॉर्थैंपटनशायर, ईस्ट एंगीला, टेम्स, वेसेक्स, सोलेंट और साउथ डाउन्स।
यॉर्कशायर में हौजपाइप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कमोबेश ऐसे ही प्रतिबंध टेम्स, साउथ ईस्ट वाटर और साउदर्न वाटर के ग्राहकों पर भी लागू हैं।
यह भी पढ़ें- बलूच लिबरेशन आर्मी के गुनाह, जिनकी वजह से अमेरिका ने भी मान लिया आतंकी
सरकार ने क्या-क्या अपील की है?
- गार्डेन में इस्तेमाल के लिए बारिश का पानी इकट्ठा करें।
- टॉयलेट में होने वाले लीक को ठीक करें क्योंकि इससे 200 से 400 लीटर एक दिन खर्च हो सकता है।
- किचन से निकलने वाले पानी से पौधों की सिंचाई करें।
- अपने लॉन में पानी न डालें, सूखी घास बाद में अपने आप हरी हो जाएगी।
- ब्रश या शेविंग करते हुए टोंटी बंद रखें।
- कम समय के लिए शावर लें।
- पुराने ईमेल और फोटो डिलीट कर दें ताकि सिस्टम और सर्वर को ठंडा रखने के लिए कम पानी खर्च करना पड़े।