logo

ट्रेंडिंग:

इमरान खाने के भांजे का अपहरण? PTI के आरोपों पर क्या बोली पुलिस

इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके भांजे शाहरेज को अगवा कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

imran khan

इमरान खान। (Photo Credit: PTI)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भांजे को अगवा कर लिया गया। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ऐसा दावा किया है। PTI ने दावा किया है कुछ लोग सादे कपड़ों में घुसे और उनके भांजे शाहरेज खान को उठाकर ले गए। शाहरेज, इमरान खान की बहन अलीमा के बेटे हैं।

 

PTI के वकील राणा मुदस्सर उमर ने 'Dawn' को बताया कि शाहरेज खान को लाहौर से उनके घर से उठा लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'कुछ लोग सादे कपड़ों में घर में घुसे और अलीमा खान के बेटे को अपने साथ ले गए। शाहरेज के खिलाफ न तो कोई केस है और न ही राजनीति से उसका कुछ लेना-देना है' उन्होंने बताया कि शाहरेज की वापसी के लिए वह लाहौर हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

 

इमरान की बहन अलीमा खान सेना की आलोचक रही हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनके भाई इमरान खान ने पार्टी समर्थकों से कहा है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर होंगे। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद है। उनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, जेलेंस्की भी पड़े नरम; अब आगे क्या होगा?

शाहरेज पर PTI ने क्या कहा?

PTI ने एक बयान जारी कर कहा कि शाहरेज खान को उनके घर से अगवा कर लिया गया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि नौकरों के साथ मारपीट की गई और शाहरेज को उनके दो बच्चों के सामने टॉर्चर किया गया।

 

पार्टी ने दावा किया है कि एक दिन पहले ही शाहरेज को लाहौर एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी के साथ यात्रा करने से रोक दिया था और उन्हें विमान से उतार दिया था

पुलिस का क्या है कहना?

PTI दावा कर रही है कि शाहरेज खान को अगवा किया गया है जबकि लाहौर पुलिस का कहना है कि 9 मई 2023 को हुई हिंसा के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

9 मई 2023 को पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई थी। तब PTI समर्थकों ने जगह-जगह हिंसा की थी। इस मामले में इमरान खान के एक और भतीजे हसन नियाजी को मिलिट्री कोर्ट दोषी ठहरा चुकी है।

Related Topic:#Imran khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap