logo

ट्रेंडिंग:

इमरान खान ने PAK सरकार को कहा 'कठपुतली', बोले- सेना से करूंगा बात

इमरान खान ने कहा कि सेना के पास ही वास्तविक पावर है इसलिए सेना से ही बात करेंगे। इमरा खान जेल में हैं।

Imran khan । Photo Credit: PTI

इमरान खान । Photo Credit: PTI

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि वह केवल सेना के साथ बातचीत करेंगे और ‘कठपुतली’ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सरकार के साथ बातचीत को उन्होंने बेकार बताया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं और अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरने के बाद उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं।


खान ने X पर लिखा, ‘PML-N की कठपुतली सरकार से बातचीत करना बेकार है। यह गैर-कानूनी फॉर्म-47 वाली सरकार ने दो महीने बर्बाद कर दिए। इसका एकमात्र मकसद झूठी सत्ता को बनाए रखना है। इसके पास कोई असली ताकत नहीं है।’

 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस नहीं देंगे इस्तीफा, सेना से तनाव के बीच बड़ा फैसला

 

असली ताकत रखने वालों से होगी बातचीत
उन्होंने कहा, ‘बातचीत केवल उन लोगों (सेना) से होगी जो असली ताकत रखते हैं और वह भी देश के हित में। मुझे कठिनाइयों से डर नहीं है, मेरा इरादा मजबूत है।’

खान ने आरोप लगाया कि झूठे राजनीतिक मुकदमे, जबरन अपहरण और दबाव में दी गई प्रेस कॉन्फ्रेंसेज का मकसद PTI सदस्यों को पार्टी से अलग करने के लिए मजबूर करना है। उन्होंने कहा, ‘यह सब दर्शाता है कि कानून का शासन पूरी तरह खत्म हो चुका है। अब जंगल का कानून चल रहा है।’

 

मुकदमों को बताया झूठा

उन्होंने 9 मई, 2023 की घटनाओं से जुड़े चल रहे मुकदमों को ‘झूठा ऑपरेशन’ बताया, जिसका मकसद PTI को कुचलना है। उन्होंने कहा, ‘आज तक कोई CCTV फुटेज पेश नहीं की गई।’ बातचीत की किसी भी कोशिश से इनकार करते हुए खान ने कहा, ‘मुझसे कोई बातचीत के लिए नहीं आया। इसके विपरीत खबरें पूरी तरह झूठी हैं।’


वकीलों के जरिए भेजते हैं मैसेज

उन्होंने अपने परिवार से मुलाकात और चिकित्सा देखभाल पर पाबंदियों की भी निंदा की, लेकिन कहा, ‘इसके बावजूद, मैं अपने देश के लिए दृढ़ता से खड़ा रहूंगा।’

X पर बयानों में बताया गया कि इमरान खान अपने मैसेज रावलपिंडी की अदियाला जेल से वकीलों के जरिए भेजते हैं, जो उनके अकाउंट पर पोस्ट किए जाते हैं।

इससे पहले, खान ने पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने की भी आलोचना की थी और X पर कहा था कि उनके लिए ‘राजा’ का खिताब ज्यादा सही होता।

 

Related Topic:#Imran khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap