पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ऐलान किया है कि वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेगी। इन विरोध-प्रदर्शनों में इमरान खान के दोनों बेटे भी हिस्सा लेंगे। इस बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेताओं ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर इमरान खान के बेटे किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे तो उनके देश में आते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीएमएल-एन नेताओं की इस चेतावनी ने सत्ता पक्ष और मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच तनाव और बढ़ा दिया है। इमरान खान इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पीटीआई पार्टी की ‘इमरान खान फ्री मूवमेंट’ प्रदर्शन योजना की तैयारी कर चुकी है, मगर शहबाज शरीफ सरकार पीटीआई पार्टी की योजना को नाकाम करने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: कोलंबिया के विद्रोही 9-13 साल के बच्चों की भर्ती क्यों कर रहे हैं?
धमकियां राजनीति नहीं बल्कि व्यक्तिगत प्रतिशोध
इन सबके बीच इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा उनके बेटों को दी गई धमकियां 'राजनीति नहीं बल्कि व्यक्तिगत प्रतिशोध है।'इमरान खान की बहन अलीमा खान ने हाल में कहा था कि उनके भतीजे सुलेमान और कासिम पांच अगस्त से शुरू होने जा रहे पीटीआई के प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आएंगे।
अशांति पैदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी
मरियम नवाज के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर इमरान खान के बेटे किसी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आते हैं तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पंजाब की सूचना मंत्री और पीएमएल-एन नेता आजमा बुखारी ने कहा कि पीटीआई के संरक्षक इमरान खान के बेटों को देश में अशांति पैदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
आजमा बुखारी ने सवाल किया, 'जब इमरान खान घायल हुए थे, तब उनके बेटे पाकिस्तान क्यों नहीं आए? अब अचानक उन्हें पाकिस्तान की याद आ रही है।' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'कथित तौर पर जेमिमा ने अपने बेटों को पाकिस्तान जाने से रोक दिया था। हालांकि, एक बेटे को अपने पिता से मिलने का पूरा अधिकार है। भड़काने वालों को अशांति फैलाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।'
यह भी पढ़ें: माली का तानाशाह बनने के रास्ते पर चल पड़े हैं असिमी गोइता?
जेमिमा ने लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर, जेमिमा ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया है कि वह उनके बच्चों को उनके पिता से बात करने से रोक रही है और पाकिस्तान आने पर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे बच्चों को अपने पिता से फोन पर बात करने की इजाजत नहीं है। वह लगभग दो साल से जेल में एकांत कारावास में हैं।'
जेमिमा ने कहा, 'पाकिस्तान सरकार ने अब कहा है कि अगर वे उनसे मिलने वहां गए, तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। किसी लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता। यह राजनीति नहीं है। यह एक निजी प्रतिशोध है।' जेमिमा का यह बयान प्रधानमंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह की उस चेतावनी के बाद आया कि अगर इमरान खान के बेटे पाकिस्तान में पीटीआई के किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।