भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच पर जमकर लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNSC) में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का 'वैश्विक केंद्र' बताया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है, जहां 20 से ज्यादा ऐसे आतंकवादी संगठन हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने बैन कर रखा है। इसका बावजूद पाकिस्तान खुद को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाला देश बताता है तो ये सबसे बड़ी विडंबना है।'
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान में आतंकियों ने लाइन में खड़ा कर 7 पंजाबियों को गोली मारी
'पाकिस्तान के आंतकवाद का शिकार है भारत'
UNSC में भारत के प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, 'ये बड़ी विडंबना है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे होने के रूप में पाकिस्तान खुद की पीठ थपथपाता है। भारत जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकवादी संगठनों के आतंक का शिकार है। पाकिस्तान सीमा पार से इनका समर्थन करता है।'
'जम्मू-कश्मीर अभिन्न अंग है, था और रहेगा'
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था। इस पर जवाब देते हुए भारतीय राजदूत हरीश ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग है, था और रहेगा। ये पाकिस्तान है जिसने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है।'
आतंकवाद पर आगे बोलते हुए हरीश ने कहा, 'निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किए गए आतंकवाद को सही नहीं ठहराया जा सकता। कोई भी अच्छे और बुरे आतंकवाद के बीच अंतर नहीं कर सकती।'