logo

ट्रेंडिंग:

फ्लाइट में थे भारत के MP, मॉस्को में हो गया ड्रोन अटैक, फिर क्या हुआ?

रूस पहुंचे भारतीय डेलिगेशन को लगभग 45 मिनट तक हवा में ही इंतजार करना पड़ा क्योंकि मॉस्को एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों पर ड्रोन हमला हो गया था।

india delegation in russia

मॉस्को पहुंचा भारतीय डेलिगेशन, Photo Credit: Social Media

ऑपरेशन सिंदूर और पाक समर्थित आतंकवाद का सच बताने भारतीय डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जा रहे हैं। ऐसा ही एक डेलिगेशन द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) की सांसद करुणानिधि कनिमोई की अगुवाई में रूस गया है। यह डेलिगेशन अब रूस की राजधानी पहुंच गया है और वहां के नेताओं से मुलाकात भी कर रहा है। इस डेलिगेशन के मॉस्को पहुंचने से पहले कुछ ऐसा हुआ जो अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह डेलिगेशन फ्लाइट में ही था, तभी मॉस्को में ड्रोन अटैक हुए। इन ड्रोन्स को तो वहां की सेना इंटरसेप्ट कर लिया लेकिन इन हमलों की वजह से भारतीय डेलिगेशन की फ्लाइट को कुछ देर तक हवा में ही चक्कर लगाना पड़ा। बाद में यह फ्लाइट सुरक्षित रूप से उतर गई और अब सभी नेता भी सुरक्षित हैं।

 

कनिमोई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अंतरराष्ट्रीय संपर्क अभियान के तहत केंद्र द्वारा नियुक्त सांसदों के डेलिगेशन का नेतृत्व कर रही हैं। पहलगाम हमले के एक महीने बाद पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आर्षित करने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार रात मॉस्को पहुंचा। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। डोमोडेडोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कनिमोई और उनकी टीम के सदस्यों का भारतीय राजदूत विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें- मुश्किल में थीं 220 जिंदगियां, PAK ने नहीं दी परमिशन; ऐसे बची जान

45 मिनट लेट हुई फ्लाइट

 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कनिमोई के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया, 'वह फ्लाइट हवा में चक्कर लगाती रही और बाद में उसे सुरक्षित उतारा गया लेकिन इसमें 45 मिनट की देरी हुई। वह (कनिमोई) सुरक्षित हैं।’ रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को पर हुए ड्रोन अटैक की वजह से एयरपोर्ट का कामकाज प्रभावित भी हुआ था।


रूस ने एक बयान में कहा है कि पिछले तीन दिन में उसे कम से कम 485 ड्रोन अटैक का हमला सामना करना पड़ा है। सिर्फ मॉस्को पर ही लगभग 63 ड्रोन अटैक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमले यूक्रेन की ओर से लगातार किए जा रहे हैं, जिसके चलते एयरपोर्ट का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- ट्रंप का अखाड़ा बन गया ओवल ऑफिस, कैमरे के सामने कैसे होने लगी मीटिंग?

 

बता दें कि कनिमोई की अगुवाई वाला यह डेलिगेशन रूस के बाद स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया औऱ लातविया भी जाएगा। इस डेलिगेशन में कनिमोई के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, कांग्रेस सांसद मीयान अलताफ अहमद, बीजेपी के कैप्टन बृजेश चौटाला और प्रेम चंद गुप्ता, AAP के अशोक कुमार मित्तल के साथ दो अधिकारी मंजीव एस पुरी और जावेद अशरफ शामिल हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap