अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को बाल यौन उत्पीड़न सामग्री (CSAM), जिसे आमतौर पर चाइल्ड पोर्न के रूप में जाना जाता है, के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) सिएटल ने 11 जुलाई को वाशिंगटन में गुरजीत सिंह मल्ही को गिरफ्तार किया है। इन सबके बीच पंजाब में इस मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है। दरअसल, आरोपी गुरजीत सिंह का आम आदमी पार्टी से संबंध निकलकर सामने आया है।
मल्ही की गिरफ्तारी के बाद हजारों किलोमीटर दूर पंजाब में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। आरोपी मल्ही की सोशल मीडिया पर कई AAP नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने गुरजीत सिंह मल्ही के आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ वाली तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो 'आप' नेताओं के साथ में नजर आ रहा है। अब दोनों दल मिलकर आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं।
अमेरिकी एजेंसी का बयान
आरोपी मल्ही प्रॉपर्टी डीलर और निवेशक के रूप में काम करता है। मल्ही की अन्य आर नेताओं के साथ भी कई तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। आईसीई ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारत के नागरिक, गुजरीत सिंह मल्ही को वॉशिंगटन में एक संयुक्त संघीय कानून प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया। मल्ही पर स्थानीय अधिकारियों ने सीएसएएम, बच्चों के साथ अश्लीलता का आरोप लगाया है।'
सीएम भगवंत मान से पूछे सवाल
कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने फेसबुक पर एक सवाल पोस्ट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से गुरजीत सिंह मल्ही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। खैरा ने सीएम से पूछा, 'एनआरआई गुरजीत मल्ही जैसे शर्मनाक अपराधी से उनके परिवार का क्या संबंध है?' उन्होंने आगे कहा, आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता जैसे- कुलतार संधवान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा आदि को बताना चाहिए कि इन नेताओं का ऐसे घृणित अपराधियों के साथ क्या संबंध है?
वहीं, बीजेपी चंडीगढ़ संभाग ने 'आप' की संलिप्तता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'आप के तथाकथित 'क्रांतिकारी' इन गंभीर सवालों का जवाब कब देंगे?' हालांकि, आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।