कनाडा की कैलगरी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक भारतीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वेंकूवर में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया है कि छात्रा तान्या त्यागी की मौत किस वजह से हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। दूतावास ने तान्या त्यागी की मौत पर दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। इस घटना के बारे में कनाडा के स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है जिसके चलते मौत के कारणों को लेकर साफ बात नहीं पचा चल पाई है। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि तान्या को हार्ट अटैक आया था लेकिन अभी इसकी भी पुष्टि नहीं की जा रही है।
वैंकूवर में स्थित वाणिज्यिक दूतावास ने X पर पोस्ट किया है, 'कैलगरी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली भारतीय स्टूडेंट तान्या त्यागी के निधन पर हम सब दुखी हैं।' बताया गया है कि तान्या उच्च शिक्षा के लिए भारत से कनाडा गई थीं। दूतावास ने कहा है कि वह तान्या के परिवार के संपर्क में है और हर संभव मदद की जा रही है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प तय करेंगे क्या होगा ईरान-इजरायल की जंग का अंजाम
सोशल मीडिया पर हो रहे दावे
तान्या की मौत को लेकर आधिकारिक बयान न आने की स्थिति में अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा गया है, 'मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं। दिल्ली की निवासी तान्या त्यागी कनाडा में पढ़ाई करने गई थी। 17 जून 2025 को हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हो गई। उसके परिवार ने पीएम मोदी से मदद मांगी है ताकि उसका शव भारत लाया जा सके।'
यह भी पढ़ें: अमेरिका का वह घातक बम, जिसे इजरायल के कहने पर भी नहीं दाग रहे ट्रंप
बता दें कि पिछले कुछ समय में अलग-अलग देशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्र-छात्राओं की मौत के कई मामले सामने आए हैं। इससे पहले, सुदीक्षा कोननकी डोमिनियिन रिपब्लिक में गायब हो गई थीं। वह यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में पढ़ाई करती थीं। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।