'ईरान पर कोई हमला नहीं करेगा इजरायल', ट्रंप बोले- सभी विमान लौटेंगे
दुनिया
• TEHRAN 24 Jun 2025, (अपडेटेड 24 Jun 2025, 5:28 PM IST)
ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध एक ऐसे मोड़ पर आ गया है जिसने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह किस दिशा में जाएगा इस बारे में अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है। इस तेजी से बदलते हालात में पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए खबरगांव।

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI
ईरान और इजरायल युद्ध में अमेरिका के कूदने के बाद से एक नया मोड़ आ गया है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों इस्फहान, नतांज और फोर्डो पर हमला किया उसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर सोमवार, 23 जून को हमला कर दिया। यह काफी बड़ा अमेरिकी बेस है जिसमें करीब 10000 सैनिकों को तैनात किए जाने की जगह है।
इसके बाद कतर सहित चार अन्य देशों बहरीन, यूएई,कुवैत और इराक ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया। भारत में भी कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया और कुछ को डायवर्ट करना पड़ा। इस घटना के बाद अचानक से ट्रंप का बयान आया कि इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर हो गया है। हालांकि, ईरान ने कहा कि उसे इस तरह का कोई आधिकारिक मैसेज नहीं मिला और ईरान के विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है।
अमेरिका और इज़रायल किसी भी तरह से ईरान के परमाणु ठिकानों को खत्म करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें शक है कि ईरान यूरेनियम का एनरिचमेंट करके परमाणु हथियार बनाने के काफी नजदीक पहुंच गया था। ईरान ने भी बोल दिया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को नहीं रोकेगा। रूस भी इस मामले में कहीं न कहीं उसके साथ खड़ा दिखता है क्योंकि रूस ने कहा था कि ईरान को कई देश परमाणु हथियारों की सहायता दे देंगे। ज़ाहिर है उसका इशारा इसी तरफ था कि अगर अमेरिका इसमें कूदेगा तो रूस भी ईरान की तरफ से उसकी सहायता करेगा।
अमेरिकी हमलों के बाद आईएईए भी लगातार सक्रिय है कि कहीं इसकी वजह से रेडियो ऐक्टिव लीकेज न हो जाए। अब कतर पर हमले के बाद कतर ने भी बोला है कि उसे जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। हालांकि, ईरान ने इस बात की सूचना पहले से दे दी थी कि वह अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। इस हमले में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Live Updates
June 24, 17:19
ईरान पर इजरायल हमला करने नहीं जा रहा: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया, 'इजरायल ईरान पर कोई हमला नहीं करने जा रहा है। ईरान की तरफ दोस्ताना प्लेन वेव करने के बाद सभी विमान लौट आएंगे। किसी को कोई नुकसान हीं होगा। युद्धविराम लागू है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।' बता दें कि इजरायल ने ईरान पर युद्ध विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया था। इसके बाद इजरायल ने तेहरान पर हमले का आदेश दिया था।
US President Donald Trump posts, "Israel is not going to attack Iran. All planes will turn around and head home, while doing a friendly “Plane Wave” to Iran. Nobody will be hurt, the Ceasefire is in effect! Thank you for your attention to this matter" pic.twitter.com/ReBhOP7fCy
— ANI (@ANI) June 24, 2025
June 24, 15:41
#WATCH | US President Donald Trump says, "They (Iran) violated, but Israel violated it too. As soon as we made the deal, Israel came out and dropped a load of bombs... We basically have two countries that have been fighting so long and so hard that they don’t know what the f***… pic.twitter.com/0N4ddhpWul
— ANI (@ANI) June 24, 2025
ईरान ने मिसाइल दागने की बात से किया इनकार
एएफपी के मुताबिक ईरान ने मंगलवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उसने हाल ही में इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के तुरंत बाद।
June 24, 15:38
क्या अमेरिकी बेस पर हमला फिक्स था? पढ़ें-
क्या फिक्स था अमेरिकी बेस पर ईरान का हमला? सीजफायर के बाद कई खुलासे
June 24, 15:33
ईरान-इजरायल युद्ध में अब तक क्या-क्या हुआ?
ईरान-इजरायल एक नए मोड़ पर है, अमेरिका की एंट्री ने इसे और भी ज्यादा नाटकीय बना दिया। पढ़िए अब तक इजरायल-ईरान युद्ध में क्या-क्या हुआ?
पीछे हटने को तैयार नहीं ईरान, कतर पर हमला, अब तक क्या हुआ, पूरी ABCD
June 24, 12:52
इजरायल ने ट्रंप को बोला- थैंक्यू
इज़रायली सरकार ने एक बयान जारी कर अमेरिका को धन्यवाद दिया है। इस बयान में कहा गया, '...इज़रायल राष्ट्रपति ट्रम्प और अमेरिका को उनके डेफेंसिव सपोर्ट और ईरानी परमाणु खतरे को दूर करने में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देता है। ऑपरेशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के मद्देनजर, और राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ पूरा सहयोग करने के उद्देश्य से इज़रायल अमेरिकी राष्ट्रपति के द्विपक्षीय सीजफायर के प्रस्ताव से सहमत है। इज़रायल युद्ध विराम के किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देगा। इज़रायल के नागरिकों को तब तक आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखना चाहिए जब तक कि यह वेरिफाई नहीं हो जाता कि सीजफायर का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है।..."
Israeli Government issues a statement, "...Israel thanks President Trump and the US for their defensive support and for their participation in removing the Iranian nuclear threat. In light of having achieved the objectives of the operation, and in full coordination with President… pic.twitter.com/KBEYvnp3Bv
— ANI (@ANI) June 24, 2025
June 24, 11:52
वैश्विक बाजारों में आई तेजी
इजरायल ईरान के बीच सीजफायर होने की वजह से मंगलवार को वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई और डॉलर में गिरावट जारी रही। अधिकांश कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोमवार को देर से घोषणा किए जाने के बाद उठाए गए कि ईरान और इजरायल ने संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की है। ईरान द्वारा कुवैत में अमेरिकी सैन्य बेस पर कार्रवाई करने के बाद से तेल की कीमतों में 3% से अधिक की गिरावट आई। सोमवार को यह पहले से ही 9% गिर चुकी थी। होर्मुज स्ट्रेट के महत्वपूर्ण शिपिंग लेन के लिए तत्काल खतरा खत्म होने के साथ, अमेरिकी कच्चे तेल के वायदे में 3.7% की गिरावट आई और यह 65.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जो कि ईरान पर इजरायल के हमले शुरू होने से पहले 11 जून के बाद सबसे कम है।
June 24, 11:46
ईरान में 9 लोगों की मौत
डिप्टी प्रोविंशियल गवर्नर ने तस्नीम समाचार एजेंसी को बताया कि उत्तरी ईरानी प्रांत गिलान में मंगलवार तड़के इज़रायली सेना द्वारा आवासीय इमारतों पर किए गए हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए।
June 24, 11:17
इजरायल ने हवाई क्षेत्र खोले
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि इजरायल ने तेल अवीव और देश के अन्य हिस्सों पर ईरानी सेना द्वारा मिसाइल हमले के कारण बंद किए गए अपने हवाई क्षेत्र को आने वाली उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया है।
June 24, 11:15
इजरायल ने जारी किए थे अलर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्ध विराम की घोषणा से कुछ घंटे पहले इजरायली अधिकारियों ने संभावित ईरानी मिसाइल हमले के लिए सोमवार रात को कम से कम छह अलर्ट चेतावनियां जारी की थीं। ईरान द्वारा तेल अवीव की ओर मिसाइलों की बौछार शुरू करने के बाद पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जिससे बीरशेवा में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
June 24, 11:13
MDM ने दिया अपडेट
मंगलवार की सुबह ईरान द्वारा इजरायल की ओर मिसाइलों की बौछार करने के बाद, इजरायली आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीएम) ने कहा कि कम से कम चार लोग मारे गए हैं।
Following the missile fire towards Israel:
— Magen David Adom (@Mdais) June 24, 2025
As of 07:45, at the southern Israel site:
4 fatalities
2 moderately injured
20 minor injuries and anxiety.
MDA teams are continuing search and rescue operations.
Updates to follow pic.twitter.com/u5FJPWoveu
June 24, 11:05
इजरायल में 4 की मौत
इजराइल के बीरशेबा शहर में ईरान के एक मिसाइल हमले से प्रभावित इमारत से दमकलकर्मियों ने चार लोगों के शव बरामद किए हैं। इमरजेंसी सर्विस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ईरान ने दक्षिणी इजराइल के सबसे बड़े शहर को सीधे सीधे निशाना बनाकर यह मिसाइल हमला किया था। कुछ दिन पहले ईरान के हमले में इसी शहर के अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा था। रेस्क्यू दल ने कहा कि उन्होंने बीरशेबा में एक इमारत से चार शवों को बरामद किया और अन्य लोगों की तलाश जारी है।
June 24, 10:45
ट्रंप बोले- सीजफायर जारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर जारी है। कृपया कोई भी इसका उल्लंघन न करे।
#IsraelIranConflict | "The ceasefire is now in effect. Please do not violate it...," posts US President Donald Trump pic.twitter.com/1cMaJ4C7qv
— ANI (@ANI) June 24, 2025
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap