logo

ट्रेंडिंग:

मारा गया ISIS प्रमुख अबू खदीजा, इराक और US ने किया खतरनाक आतंकी को ढेर

इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख को इराक में मार दिया गिरायाा। इराकी प्रधानमंत्री शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को घोषणा की।

Head of Islamic State in Iraq Syria killed

सांकेतिंक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

इराक की सेना ने एक सैन्य अभियान में इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख को मार गिराया है। इस अभियान में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने भी सहयोग दिया।

 

इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'इराकियों ने अंधकार और आतंकवाद की ताकतों पर अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है।'

 

यह भी पढे़ं: 'कुछ नहीं बदलेगा, कश्मीर हमारा ही रहेगा', UNGA में भारत का पाक को जवाब

अबू खदीजा की मौत

अब्दुल्ला माकी मोस्लेह अल-रिफाई उर्फ अबू खदीजा एक आतंकवादी समूह का उप खलीफा था। वह इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में हवाई हमले में IS प्रमुख की मौत हो गई। यह अभियान ऐसे समय में चलाया जा रहा है जब इराकी अधिकारी सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के पतन के बाद आईएस के फिर से उभरने को लेकर चिंतित हैं।

 

ट्रंप ने भी दी जानकारी

शुक्रवार रात अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'आज इराक में ISIS का भगोड़ा नेता मारा गया। इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार के साथ समन्वय में हमारे साहसी युद्ध सेनानियों ने उसका लगातार पीछा किया।'

 

यह भी पढ़ें: मांस खाने में किस नंबर पर है भारत? आ गई टॉप-10 देशों की लिस्ट

अमेरिका और इराक के बीच समझौता

बता दें कि अमेरिका और इराक ने पिछले साल इराक में सैन्य मिशन को समाप्त करने के लिए एक समझौते की घोषणा की थी। इस मिशन को सितंबर 2025 तक खत्म करने की डील हुई है।

 

समझौते के तहत अमेरिकी सेना कुछ ठिकानों को छोड़ देगी जहां उन्होंने देश में दो दशक लंबी सैन्य उपस्थिति के दौरान सैनिकों को तैनात किया था। जब समझौता हुआ, तो इराकी राजनीतिक नेताओं ने कहा कि आईएस का खतरा नियंत्रण में है और उन्हें अब वाशिंगटन की मदद की आवश्यकता नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: US वीजा हुआ रद्द तो खुद हुई सेल्फ डिपोर्ट, कौन हैं रंजनी श्रीनिवासन?

इराक की बढ़ी चिंता

हालांकि, दिसंबर में असद के पतन के बाद IS के फिर से उभरने की चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार को ही, सीरिया के अंतरिम विदेश मंत्री असद हसन अल-शिबानी ने बगदाद की यात्रा की और अपने इराकी समकक्ष से मुलाकात की। इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई चर्चा का एक बड़ा हिस्सा होने की उम्मीद थी।

 

Related Topic:#Syria Crisis

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap