इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष चरम पर पहुंच चुका है। जी7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़कर ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन लौट चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका को उकसाया गया तो करारा जवाब दिया जाएगा। ट्रंप ने एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि मैं इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष का वास्तविक अंत चाहता हूं। यह युद्ध विराम से बेहतर होगा। ट्रंप ने साफ संकेत दिया है कि अब वह बातचीत के मूड में नहीं हैं। जब ट्रंप से पूछा गया कि युद्ध विराम से अच्छा क्या होगा तो उन्होंने कहा कि एक असली अंत युद्ध विराम से बेहतर होगा। इसमें ईरान द्वारा हार मान लेना भी शामिल है।
जब संवाददाताओं ने ट्रंप से पूछा कि क्या अमेरिका के सैन्य दखल से ईरान का परमाणु कार्यक्रम खत्म हो जाएगा। जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनका कार्यक्रम उससे बहुत पहले समाप्त हो जाएगा। उनके पास परमाणु हथियार नहीं होंगे। जी7 शिखर सम्मेलन से निकलते ही ट्रंप ने तेहरान के लोगों से तुरंत शहर खाली करने की अपील की थी। जब इसके पीछे की वजह पूछी गई तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोई विशेष खतरा नहीं है। मगर मौजूदा स्थिति के मुताबिक लोगों का वहां से निकलना सुरक्षित है। मैं चाहता हूं कि लोग सुरक्षित रहें। कभी भी कुछ हो सकता है।
हमारे सैनिकों को मत छूना: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधे चेतावनी दी कि अगर ईरान ने हमारे सैनिकों को छुआ तो अमेरिका बहुत कठोर तरीके से उन पर हमला करेगा। मुझे लगता है कि वे जानते हैं कि हमारे सैनिकों को नहीं छूना है। ट्रंप का कहना है कि अगले 48 घंटे में यह पता चल जाएगा कि इजरायल अपने हमले तेज करेगा या धीमा।
शांतिवार्ता से जुड़ी खबरों का किया खंडन
ईरान के साथ शांतिवार्ता से जुड़ी खबरों का ट्रंप ने खंडन किया। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल में लिखा, 'मैंने ईरान से शांति वार्ता के लिए संपर्क नहीं किया। यह सिर्फ मनगढ़ंत और झूठी खबर है। अगर वे (ईरान) बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें पता है कि मुझसे कैसे संपर्क करना है। उन्हें उस समझौते को स्वीकार कर लेना चाहिए था, जो टेबल पर था। इससे बहुत सी जानें बच जातीं।'
मध्यस्थता करने में जुटा कतर
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष को कम कराने में कतर अहम भूमिका निभा रहा है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने बताया कि कतर का शीर्ष नेतृत्व ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ रोजाना बातचीत कर रहा है। अल अंसारी ने कहा कि हम क्षेत्रीय और विदेश में सभी पक्षों के बीच हर संभव बातचीत कर रहे हैं। हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित है कि इस बढ़ते तनाव से बाहर कैसे निकलना जाए।
यह भी पढ़ें: 'इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार', जी7 देशों ने दी मौन सहमति
'खामेनेई का होगा सद्दाम हुसैन जैसा हाल'
इजरायल के निशाने पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई हैं। मंगलवार को इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का हाल भी इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है। कैट्ज ने कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि ईरान के पड़ोसी देश में एक तानाशाह का क्या हश्र हुआ था? उसने भी इजरायल के खिलाफ यही रास्ता चुना था।